Kia Syros: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में दिग्गज कार ब्रांड Kia द्वारा अब काफी शानदार SUV Kia Syros को पेश करने की पूरी योजना बना दी गयी हैं। भारतीय बाजार में इसे लांच करने की पूरी प्लानिंग हो चुकी है और कंपनी इसे 17 जनवरी को ऑटोमोबाइल एक्सपो में पेश करने वाली हैं। चलिए आपको इस दमदार और बेमिसाल SUV के इंटीरियर के लेकर कीमतों तक की पूरी डिटेल्स देते हैं।
हाई पावर रहेगा इंजन
इस नयी नवेली Kia Syros SUV में मिलने वाले पॉवरट्रेन की बात करें ओट इसमें आपको एक1 लीटर – टर्बा पेट्रोल स्मार्टस्ट्रीम इंजन देखने को मिलने वाला है जो की बेहतरीन परफॉर्मन्स के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DTC ट्रांसमिशन के साथ रहने वाला है। वही इस SUV में आपको डीजल वैरिएंट भी मिलेगा जो की 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ रहने वाला है। यही इंजन आपको दिग्गज कार किआ सोनेट और सेल्टोस में भी मिलता है। यह इंजन116 bhp की मैक्स पावर और 250 nm का पीक टॉर्क बनाता है।
इंटीरियर रहेगा एकदम झक्कास

Kia Syros 2025 के इंटीरियर में चलेंगे तो यह आपको पैनोरमिक सनरूफ तो मिलेगा ही लेकिन मॉडर्न फीचर्स का बढ़िया मिक्स भी देखने को मिलेगा। यहाँ आपको एंबिएंट लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलने वाला है। कार में आपको ड्राइविंग मोड्स, वेंटिलेटिड सीट्स, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, वायर लेस चार्जिंग की सुविधा भी दी जाएगी। वही सेफ्टी को लेकर भी कंपनी ने काफी ध्यान दिया हैं, इसमें आपको लेवल-2 ADAS के साथ ही 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, ABS, EBD और ISOFIX चाइल्ड एंकरेज मिलने वाला है।
इतने रखी जाएगी कीमतें
भारतीय बाजार में Kia Syros को 17 जनवरी 2025 को एक्सपो में पेश किया जायेगा, लेकिन कंपनी ने कार की प्री बुकिंग शुरू कर दी है जिससे ग्राहक सिर्फ 25,000 रुपयों के टोकन अमाउंट से इस बुक कर सकते हैं। वही इसकी कीमतों को लेकर कहा जा रहा हैं की इसके बेस वेरिएंट की कीमतें 10 लाख रुपयों से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 15 लाख रुपयों तक देखने को मिल सकती है। भारत में इस सेगमेंट में Creta जैसी दमदार SUV रहती है।
यह भी पढ़े –
सॉलिड माइलेज के साथ मात्र ₹10000 डाउन पेमेंट कर खरीद सकते हैं NTORQ 125 स्कूटर !
Royal Enfield ने मार्किट में उतार दी अपनी एक और धाकड़ बाइक Classic 350 Bobber जानिए क्या है कीमत
Mahindra Thar Roxx: 5-डोर थार का धमाकेदार लॉन्च, फीचर्स और कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे
बिना पैसे खर्च किए घर ले आए TVS कि यह शानदार Ronin स्पोर्ट बाइक मिलेंगे पावरफुल फीचर !