Kawasaki Z650RS: ददुनियाभर में मशहूर टू व्हीलर कपंनी Kawasaki Z650RS ने भारत में अपने फेमस बाइक Kawasaki Z650RS की लांच कर दी हैं जिसके बाद यह काफी ज्यादा डिमांड में आ रही है। बाइक काफी हाई प्राइस पर हैं इसीलिए काफी कम लोग इसे खरीद पाते हैं। चलिए इसकी पूरी डिटेल्स अपको देते हैं।
इंजन हैं एकदम हाई पावर
Kawasaki Z650RS बाइक में मिलता हैं एक 649cc का लिक्विड-कूल्ड हाई पावर इंजन जो की एक पैरेलल-ट्विन इंजन है। यह बाइक को 8,000 rpm पर 67bhp की सुपर पावर और 6,700 rpm पर 64nm का जोरदार टॉर्क बनाकर देता हैं। परफॉरमेंस को बनाये रखता है बाइक का 6-स्पीड ट्रांसमिशन जिसमे असिस्ट और स्लिप क्लच मिलता हैं।
Kawasaki Z650RS में आपको रेट्रो स्टाइल मिलता हैं जो की इसे और भी क्लासिक बना देता हैं, फ्रंट लुक में इसका राउंड हेडलैंप और डुअल एनालॉग वाला डिजिटल डिस्प्ले काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। बाइक अपने क्लासिक अंदाज के साथ ही एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स को अपने साथ रखती हैं।
सेफ्टी भी हैं मस्त
Kawasaki Z650RS को ज्यादा सेफ बनाते हुए कंपनी ने इसमें कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (KTRC) दिया हैं जिससे यह बाइक हर तरह से मौसम और सड़को पार भी अपने गृप को बनाये रखती हैं जो की राइडर की सेफ्टी के लिए काफी जरूरी बन जाता हैं। इस बाइक से आप हर मौसम में राइडर ले सकता हैं।

इतनी हैं कीमतें
भारतीय बाजार में Kawasaki Z650RS बाइक को 650cc सेगेमेंट में कंपनी ने दिसंबर 2024 में ही पेश कर दिया था लेकिन अब यह डीलरशिप पर आने लगी हैं। मार्केट में इसकी कीमतें 7.20 लाख रूपए एक्स शोरूम तक रखी गयी हैं जिससे यह काफी प्रीमियम सेग्मेंट की बाइक बन जाती हैं।
यह भी पढ़े –
नए साल में गर्लफ्रेंड की गिफ्ट वाली मोबाइल का खुलासा Oppo A4x 5G
360km की सुपरहिट माइलेज वाली MG इलेक्ट्रिक कार देगी Tata को टक्कर, कीमत बिल्कुल सस्ता !
स्टाइलिश डिजाइनिंग वाली TVS Raider से करें विंटर वेकेशन की Riding देगी बेहतरीन 65km की माइलेज