Jio Electric Cycle : हमारे देश में पेट्रोल की कीमतें लगाता बढ़ रही है और बाइक को चलाना इस समय काफी महंगा पड़ रहा हैं। ऐसी परिस्थियों को देखते हुए मार्केट में Jio Electric Cycle को लाया गया है जिसमे 100Km तक की शानदार रेंज काफी कम कीमतों में ही दिया जा रहा हैं।
Jio Electric Cycle एक काफी किफायती इलेक्ट्रिक साइकिल है जिसमे लंबी रेंज के साथ ही बढ़िया लुक और कम कीमतें देखने के लिए मिल रही हैं। भारत के बाजार में इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आम आदमी के लिए किफायती कीमतों पर ही लंबे सफर पर करने के लिए लांच किया गया है। इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की क्या रहने वाली हैं इस साइकिल की कीमतें, फीचर्स की पूरी डिटेल्स।
Contents
Jio Electric Cycle की बैटरी और चार्जिंग
सबसे पहले हम जान लिए है की Jio Electric Cycle में आपको बैटरी और मोटर कैसी मिलने वाली है। तो यह साइकिल में आपको एक 15Ah की लिथियम आयन बैटरी रहने वाली है। जो की एक 350W की BLDC मोटर को पावर देने का काम करने वाली है। इस बैटरी का चार्जिंग टाइम 3 घंटो तक का रहने वाला है जिसे चार्ज करने के लिए एक 36V और 2A के चार्जर का सपोर्ट मिलने वाला है। यह मोटर काफी बढ़िया पावर इस इलेक्ट्रिक साइकिल को देने वाली है जिससे इस साइकिल की टॉप स्पीड अपको 25km/h की देखने के लिए मिलने वाली है।

मॉडल | Jio Electric Cycle |
बैटरी | 15Ah |
मोटर | 350W |
चार्जर | 36V/2A |
टॉप स्पीड | 25km/h |
रेंज | 100Km |
कीमतें | 15,000 रुपए – 25,000 रूपए |
Jio Electric Cycle की रेंज
बात कर लेते हैं Jio Electric Cycle में मिलने वाली रेंज तो इस इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 100Km तक की रेंज देखने के लिए मिलने वाली है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल के हिसाब से काफी बढ़िया और कफायती रेंज रहने वाली है जिसके चलते इस साइकिल की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा देखे के लिए मिलने वाली है।
Jio Electric Cycle में मिलने वाले फीचर्स
Jio Electric Cycle के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक डिजिटल LCD स्क्रीन मिलने वाली है जिसमे राइडर को बैटरी लेवल, स्पीड और दूरी की जानकारी दिखने वाली है। सेफ्टी के लिए साइकिल में आपको ड्यूल डिस्क ब्रेक्स भी मिलने वाले है। राइडर की सुविधा के लिए इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलने वाला है जिससे वो अपने गैजेट भी चार्ज कर सकते है।
Jio Electric Cycle की लांच और कीमतें
Jio Electric Cycle को भारत के मार्केट में आने वाले कुछ महीनो में लांच होते हुए देखने के लिए मिलने वाला है। वही इसकी कीमते मार्केट में 15,000 रुपयों से लकर 20,000 रुपयों तक देखने के लिए मिलने वाली है। कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए या रोज की दूरी टॉय करने वाले लोगो के लिए ये इलेक्ट्रिक साइकिल एक किफायती ऑप्शन बनकर सामने आती है जिसमे 100Km का सफर काफी कम कीमतों में ही तय किया जा सकता है।
यह भी पढ़े –
अपनी ही बुलट की टक्कर बन बैठी नई Royal Enfield Scram 440 मात्र इतनी रूपए से शुरू
Royal Enfield पर जमकर हल्ला बोल रहा Triumph Speed 400 का नया मॉडल, जाने इसकी कीमत
सेगमेंट का King बनने पेश हैं New Hero Splendor 135 मॉडल, इतनी कीमतों में