Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Hunter 350 पर मुसीबत बन टूट पड़ी Jawa की धाकड़ नियो रेट्रो Look बाइक, इतनी कम हैं कीमत

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us
Jawa 42 FJ

Jawa 42 FJ : नियो रेट्रो मोटरसाइकिल की डिमांड आज के मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ गयी हैं और इन बाइक को पसंद करने वाले ग्राहकों के बीच अब काफी ऑप्शंन आ चुके है। इनमे Jawa 42 FJ एक ऐसा ऑप्शन है जो की सेगमेंट की अन्य बाइक के मुकाबले कम कीमतों में शानदार लुक और बेहतरीन इंजन ऑफर करती है।

Jawa 42 FJ एक शानदार बाइक है जो की अपने राइडर को एक्स यूनिक एक्सपीरियंस देती है और शानदार Look से सबका दिल जीत लेती है। चलिए जानते हैं की इस मोटरसाइकिल में आपको कैसा इंजन परफॉरमेंस मिलता हैं, इसके फीचर्स और भारत में इसकी कीमतों के बारे में डिटेल्स में।

Jawa 42 FJ के फीचर्स

इस मोटरसाइकिल में आपको फीचर्स के तौर पर एक फुल LCD कंसोल मिल जाते हैं जो की राइडर को सभी जरूरी जानकारियां जैसे की स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज और टाइम दो दिखाती है। इसी के साथ अधिक सुविधा के लिए बाइक में आपको USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी मिल रही है जिसके जरिये राइडर अपने गैजेट को चार्ज भी कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Jawa 42 FJ
Jawa 42 FJ
मॉडल Jawa 42 FJ
इंजन334 सीसी
पावर29.1Ps
माइलेज32kmpl
टॉप स्पीड140kmph
कीमतें2 लाख रूपए

Jawa 42 FJ की दमदार परफॉरमेंस

Jawa 42 FJ मॉडल में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें आपको 334 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो की इस मोटरसाइकिल को 29.1Ps की हाई पावर के साथ ही 29.6Nm का जोरदार टॉर्क का सप्लाई करता हैं। बाइक में आपको सेल्फ स्टार्ट की सुविधा मिल जाती हैं और 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ इसकी परफॉरमेंस और भी जोरदार हो जाती है। इसमें मिलने वाले माइलेज की बात करें तो यह बाइक आपको 32kmpl का बढ़िया माइलेज भी ऑफर करती हैं। मोटरसाइकिल में आपको एक 12 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक मिलता है।

Jawa 42 FJ के सेफ्टी और अन्य फीचर्स

Jawa 42 FJ के फ्रंट में मिलने वाला राउंड LED हेडलाइट इसे काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देता हैं। साथ ही मोटरसाइकिल में आपको टेल लाइट, टर्न सिग्नल, लो फ्यूल इंडिकेटर भी LED के ही मिलते है। कम्फर्ट के लिए इस बाइक में टेलस्कोपिक फोर्क मिलते हैं जो की काफी ज्यादा बेहतरीन काम करते है। सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों व्हील में आपको डिस्क ब्रेक्स के साथ ड्यूल चैनल ABS भी मिल जाते है। मोटरसाइकिल में टॉप स्पीड आपको 140kmph की मिल जाती है।

Jawa 42 FJ की कीमतें

भारत के मार्केट में Jawa 42 FJ की कीमतों की बात करें यह आपको 2 लाख रुपयों की एक्स शोरूम कीमतों से देखने के लिए मिल जाती हैं। साथ ही इसमें 5 कलर ऑप्शन और 4 वेरिएंट उपलब्ध रहने वाले है। मार्केट में इसका मुकाबला Royal Enfield Hunter 350, Classic 350 जैसी मोटरसाइकिल से देखने के लिए मिलता है।

यह भी पढ़े –

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment

Closing in 10s