Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

6 हजार के बजट में बेस्ट हैं Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन, झक्कास कैमरा और बड़ी बैटरी हैं एकदम किफायती

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us
Infinix Smart 8 HD

Infinix Smart 8 HD: नए बजट स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे ग्राहक के लिए Infinix Smart 8 HD एक बढ़िया बजट स्मार्टफोन हैं जो की अमेज़न पर आपको काफी बढ़िया कीमतों में मिल जाता हैं। स्मार्टफोन बढ़िया किफायती फीचर्स के साथ ही सारी जरुरी फीचर्स को सपोर्ट करता हैं जो की आम इंसान रोज मर्राह की जिंदगी की यूज़ करता हैं। चलिए फ़ोन की कीमतों से लेकर इसके स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं।

बढ़िया डिस्प्ले और प्रोसेसर

Infinix Smart 8 HD में आपको एक 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले मिल जाती हैं जो की 90 हर्ट्ज़ के स्मूथ रिफ्रेश को सपोर्ट करता हैं, धुप में चलाने के लिए यह फ़ोन 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता हैं जो की काफी ज्यादा बढ़िया है। स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर काम करता हैं और इसमें UniSoc T606 प्रोसेसर दिया गया है जो की बजट रेंज में तगड़ी प्रोसेसिंग कर सकता हैं।

कैमरा सेटअप और बैटरी

Infinix Smart 8 HD
Infinix Smart 8 HD

Infinix Smart 8 HD में आपको सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं जो की 13 MP का मैं लेंस हैं साथ ही एक रिंग LED फ़्लैश दिया गया हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल जैसे कार्यो के लिए 8MP का फ्रंट शूटर मिलता हैं। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी का सपोर्ट मिलता हैं जो की फ़ोन को आराम से दिन भर चला सकती हैं साथ ही यह 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करता हैं जिससे यह फ़ोन 2 घंटो में फुल चार्ज किया जा सकता हैं।

WhatsApp Group Join Now

इतनी हैं कीमते

Infinix Smart 8 HD आपको एक वेरिएंट में उपलब्ध हैं जो की 3GB रैम और और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता हैं आप इसे माइक्रो SD कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। इसकी कीमतें फ़िलहाल अमज़ोन पर आपको 6,000 रुपयों के आसपास देखने को मिल रही हैं। सिक्योरिटी के स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता हैं।

यह भी पढ़े –

Nexon Ev का बिक्री रोकने लॉच हो गयी Creta Electric, 500km रेंज कर देगी ग्राहकों को खुश, सेफ्टी में भी टॉप

तगड़ी पावर और गजब लुक का बेजोड़ मिक्स हैं TVS Raider, सिर्फ 15 हजार में लाएं घर, जाने कैसे?

Vivo लाएगा iPhone किलर फ़ोन, 64MP कैमेरा से लेकर 100W फ़ास्ट चार्ज में रहेगा टापेन टॉप, इतनी रहेगी कीमत

मात्र 12 हजार में मिल रहा iPhone जैसा 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमेरा, 8GB रैम सेल खत्म होने से पहले पकड़ लो

बजट रेंज में जोरो से बिक रहा क्लियर फोटो कैमेरा वाला Motorola Edge 50 Neo, हैवी डिस्काउंट का उठाये फायदा

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment

Closing in 10s