infinix note 40x 5g: सस्ता बजट 5G स्मार्टफोन खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए काफी बढ़िया न्यूज़ आयी हैं, दरअसल स्मार्टफोन कंपनी infinix ने मार्केट में अपने बेहतरीन स्मार्टफोन infinix note 40x 5g पर बढ़िया कीमतों पर सेल लगा दी हैं। यह सेल फ्लिपकार्ट पर चल रही हैं जिसमे इस 5G स्मार्टफोन पर काफी बढ़िया कीमतें दे दी हैं। फ़ोन की पूरी इनफार्मेशन और कीमतें आप आगे पढ़ सकते हो।
पाए बेमिसाल डिस्काउंट ऑफर
infinix note 40x 5g को इंडिया में कुछ महिने पहले लांच किया गया था तब इसकी कीमतें 12,999 रूपए रखी गयी थी, लकिन अभी 5 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर चलने वाली सेल में इस स्मार्टफोन पर क्रेडिट लगाकर आप 1,000 रुपयों का डिस्काउंट ले सकते हैं जिसके बाद इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ 11,999 रुपयों में खरीद पाएंगे। चलिए स्मार्टफोन की डिटेल्स जान लेते हैं।
डिस्प्ले हैं झक्कास
infinix note 40x 5g स्मार्टफोन में मिलने वाले डिस्प्ले क्वालिटी की बात करें तो इसमें लगा हुआ हैं 2460×1080 पिक्सल रेजॉलूशन सपोर्ट करने वाला 6.78 इंच का फुल HD+ LCD पैनल, अच्छी बात यह हैं की इसमें 120Hz का स्मूथ रिफ्रेश रेट भी मिल रहा हैं जो की यूजर एक्सपीरियंस को एकदम झक्कास बनाता हैं। स्मार्टफोन 12GB की LPDDR4x रैम के साथ ही 256GB की UFS 2.2 स्टोरेज के साथ है।
108MP का क्लियर कट कैमेरा

infinix note 40x 5g में फ़ास्ट प्रॉसेसिंग के लिए लगा हुआ हैं एक Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर लगा हुआ हैं। स्मार्टफोन से फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमेरा सेटअप मिलता हैं जिसमे 108MP का मैन कैमेरा हैं और 2 MP का सेकेंडरी Ai लेंस शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल की सुविधा के लिए इसमें 8MP का सेल्फी शूटर दिया है।
बड़ी बैटरी पैक
infinix note 40x 5g में 5000mAh की बड़ी बैटरी कैपेसिटी मिल रही हैं जो की स्मार्टफोन को दिन भर के काम काज के बाद भी चार्ज रखती हैं। वही स्मार्टफोन 18W की चार्जिंग सपोर्ट करता हैं जो इसे 2 घंटो में फुल चार्ज कर देता हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया हैं।
यह भी पढ़े –
हजारो रुपयों के डिस्काउंट पर खरीद डालो ये हाई पावर फ़ोन, 12GB रैम और 108 MP कैमरा फिर नहीं मिलेगा
भारतीय बाजारों में तहलका मचाने लॉन्च हुई Hero Splendor Electric Bike, फीचर्स है कमाल के