Hyundai Exter: 7 सीटर कार सेगमेंट में Hyundai Exter को जमकर लोक्रप्रियता मिल रही है कार में मिलने वाला जोरदार माइलेज और इसकी कम कीमतों के चलते ऐसा देखने के लिए मिल रहा है। Exter के इंटीरियर में आपको काफी बढ़ीया और लक्ज़री फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं।
Hyundai Exter 7 सेंटर सेगमेंट में 27KM तक का माइलेज देने वाली एकमात्र किफायती कार हैं जो की कम कीमतों में भी महंगी गाड़ियों जैसे फीचर्स ग्राहकों को दे रही हैं। हाई परफॉरमेंस इंजन के साथ आने वाली इस कार में आरामदायक सफर का अनुभव देखने के लिए मिलने वाला हैं। कार के इंजन से लेकर इसमें मिलने वाले माइलेज और इंटीरियर फीचर्स की पूरी डिटेल्स हमने आपको आगे आर्टिकल में दी हुई हैं जिसे पढ़कर आप कार की कीमतों की जानकारी भी ले सकते हैं।
Contents
CNG में भी उपलध Hyundai Exter
Hyundai Exter SUV में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिलता है जो की कार को 83PS तक की हाई पावर बनाकर देता हैं इसी के साथ 114NM का शानदार टॉर्क भी ये कार इंजन से मिलता हैं जिससे Exter हर तरह के रास्तो पर ज्यादा से ज्यादा लोड होने पर भी बड़े आराम से काम कर लेती हैं और कही भी पावर की कमी महसूस नहीं होने देती हैं। कार में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल CNG का ऑप्शन भी मिलता हैं।

फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन |
पावर | 83PS |
माइलेज पेट्रोल | 20KM |
माइलेज CNG | 27KM |
कीमतें | ₹5.99 लाख |
27KM का धाकड़ माइलेज
Hyundai Exter में मिलने वाले माइलेज की जानकारी देखें तो इस कार में आपको पेट्रोल पर 20km/l तक का किफायती माइलेज मिल जाता हैं जबकि कार के CNG वेरिएंट में आपको 27KM तक का माइलेज भी मिल रहा हैं इससे यह वेरिएंट ग्राहकों को ज्यादा पसंद आता हैं। इतने शानदार माइलेज के साथ ये कार सेगमेंट में सबसे ज्यादा CNG माइलेज भी ऑफर करती हैं। कार में 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांस्मिशन का ऑप्शन मिलता हैं।
Hyundai Exter के इंटीरियर फीचर्स
चलिये अब जान लेते हैं की Hyundai Exter का इंटीरियर कैसा हैं? तो इस कार में आपको काफी लक्ज़री और कम्फर्टेबले कबिन मिलता है जिसमे 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा हैं जो की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आता हैं। इससे कार में बैठे लोगो का जमकर मनोरंजब भी होता हैं और ड्राइवर के लिए कई सुविधाजनक फीचर्स भी ये स्क्रीन ऑफर करती हैं। कार में एक और सेमि डिजिटल कंसोल भी लगा हुआ है जिसमे क्रूज कण्ट्रोल का सपोर्ट भी मिल रहा हैं। वायर लेस फ़ोन चार्जिंग और आटोमेटिक AC जैसी सुविधाए कार में कम्फर्ट को और बढ़ा देती है।
मात्र ₹5.99 लाख से
भारत के मार्केट में Hyundai Exter के इस मॉडल की कीमतों की बात की जाये तो यह आपको ₹5.99 लाख की कीमतों से देखने के लिए मिल जाती हैं। कार में आपको 9 वेरिएंट का ऑप्शन मिलता है जिसमे से आप अपने हिसाब से कोई भी वेरिएंट को अपना बना सकते हैं। सेगमेंट में इतनी वैरायटी और कम कीमतों में भी 27KM का एवरेज देने वाली Hyundai Exter एक किफायती और बेहतरीन डील लेकर आती हैं।
यह भी पढ़े –
90kmpl माइलेज के साथ Bajaj Platina 2025 के Classic Look ने जीता सबका दिल, मात्र इतनी हैं कीमत
90kmpl माइलेज के साथ Bajaj Platina 2025 के Classic Look ने जीता सबका दिल, मात्र इतनी हैं कीमत
Yamaha rx100 ने आते ही मचाया धमाल, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, इतनी कम कीमत में मिल रहा है यह वेरिएंट