Honda Unicorn: भारतीय टू व्हीलर अमर्केट में Honda की बाइको को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता हैं, बढ़िया फीचर्स से लेस इनकी बाइक काफी तगड़े बॉडी बिल्ड के साथ आती हैं जो की ग्राहकों को बहुत पसंद आता हैं। दिग्गज ब्रांड ने फ़िलहाल Honda Unicorn को फिर से अपडेट करके पेश कर दिया हैं, यह बाइक सेगमेंट में पहले भी काफी ज्यादा पसंद की गयी थी अब इसके नए मॉडल को और भी ज्यादा लोक्रप्रियता मिली हुई हैं। नयी कीमतें काफी किफायती हैं और बाइक काफी दमदार हैं, चलिए इसकी पूरी डिटेल्स जानते हैं।
60 km माइलेज और तगड़ा इंजन
Honda Unicorn में पॉवरट्रेन के लिए दिया जा रहा है BS6 और OBD2B पर आधारित 162.71cc है हाई पावर इंजन हैं यह एक एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो की बाइक को 7,500rpm पर 13.18PS की हाई पावर और 5,250rpm पर 14.58Nm का जोरदार टॉर्क बनाकर देता हैं। परफॉरमेंस को मेन्टेन करने के लिए इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक के माइलेज को लेकर डिटेल्स हैं की इसमें ARAI के अनुसार 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
डिजिटल कंसोल के साथ Honda Unicorn

Honda Unicorn में फ्रंट में हाई बीम वाला एलईडी हेडलाइट दिया हैं जो की काफी ज्यादा ब्राइट हैं। बाइक के कंसोल को अब पूरी तरह से डिजिटल कर दिया गया हैं, यह इंस्ट्रूमेंट कंसोल राइडर को स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल, गियर पोजिशन इंडिकेटर, इको मोड इंडिकेटर, सर्विस इंडिकेटर, USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और सिंगल-चैनल ABS जैसी डिटेल्स देता है।
इतनी हैं बाइक की कीमतें
Honda Unicorn की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमते 1.20 लाख रूपए से रखी गयी हैं जो की 160cc सेगमेंट में काफी किफायती कीमत हैं। बाइक में एक ही वेरिएंट 3 कलर ऑप्शन – पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और रेडिएंट रेड मेटालिक में उपलब्ध हैं। मार्केट में इस बाइक का मुकाबला अपाचे आरटीआर 160, बजाज पल्सर 150 और हीरो एक्सट्रीम 160आर से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
हलकी जेब वालो के लिए वरदान बनेगा itel Zeno 10, मात्र 5,999 में खरीदें, मिलेगा 50 MP का फाडू कैमेरा
हजारो रुपयों के डिस्काउंट पर खरीद डालो ये हाई पावर फ़ोन, 12GB रैम और 108 MP कैमरा फिर नहीं मिलेगा
10 हजार से कम में मिल रहा Samsung का बेजोड़ फ़ोन, 50MP कैमरा के साथ मिल रही बड़ी बैटरी