Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Activa Electric से पहले पेश हैं Honda QC1, 110km रेंज सिर्फ इतने रूपए में

By Kunal Mishra

Updated On:

Follow Us
Honda QC1

Honda QC1 Eelectric Scooter: इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्केट देश में लगातार विस्तार कर रहा हैं जिससे अब इसमें आपको कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और गाड़ियां हर महीने लांच होते हुए देखने को मिल जाते है। ऐसा ही कुछ करने हुए अब दिग्गज ब्रांड Honda ने भी अपना एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda QC1 को पेश कर दिया हैं जो की 110km की तगड़ी रेंज के साथ पेश होते हुए देखने को मिलने वाला है।

Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी द्वारा किफायती कीमतों पर भारत के मार्केट में पेश किये जाने की योजना बनाई जा रही हैं। ऑटो एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया गया हैं जहा इसकी मोटर, बैटरी और कीमतों को लेकर डिटेल्स सामने आ चुकी हैं रेंज के मामले में भी ये स्कूटर काफी ज्यादा किफायती रहने वाला है। हमने आपको आगे इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स दी हुई हैं जिसे पढ़कर आप भी इसकी लॉन्चिंग तक इसे खरीदने की योजना बना सकते हैं।

बड़े बैटरी पैक के साथ

Honda QC1 में सबसे खास रहने वाला है इसमें मिलने वाला रिमूवेबल बैटरी पैक जिसमे आपको दो बैटरी मिलने वाली हैं। दोनों ही 1.5kWh पावर की बैटरीज रहेगी जो की कुल मिलकर 3kWh की कैपेसिटी बनाने वाली हैं। साथ ही स्कूटर में लगा रहेगा एक 6kW पावर वाला इलेट्रिक मोटर जो की 8bhp की पावर बनाकर इस स्कूटर को देने वाला हैं। इतनी बढ़िया बैटरी पैक और जोरदार पावर के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको हर तरह के रास्तो पर सफर करने के लिए तैयार मिलने वाला हैं।

WhatsApp Group Join Now
Honda QC1
Honda QC1
फीचर्स डिटेल्स
बैटरी3kWh
मोटर6kW
पावर8bhp
रेंज110km
कीमतें1.20 लाख रूपए से शुरू

110km की जोरदार रेंज के साथ

बात की जाये Honda QC1 में मिलने वाली रेंज की तो इसमें आपको 110km की कुल रेंज देखने को मिलने वाली हैं जिससे यह लंबे सफर पर भी बड़े आराम से ले जाने के लिए बनाया गया हैं। स्कूटर में आपको इलेक्ट्रिक सेगमेंट के बावजूद 80kmph की टॉप स्पीड मिलने वाली है जो की आपके सफर के समय को कम करने में काफी ज्यादा जरूरी साबित होने वाली हैं। चार्जिंग के लिए भी Honda QC1 में आपको 200W की चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है जिससे आप इसे सिर्फ 1 घंटो के अंदर ही फुल चार्ज कर पाएगे।

फीचर्स भी हैं मॉडर्न और यूज़फुल

Honda QC1 के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फीचर्स भी काफी ज्यादा एडवांस देखने को मिलेंगे जिससे राइडर को अपने सफर में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने वाली है। स्कूटर में आपको एक TFT स्क्रीन मिलने वाली हैं जो की ब्लूटूथ को सपोर्ट करेगी जिससे आप इसमें स्मार्टफोन को इससे कनेक्ट करके सभी जरूरी फीचर्स का फायदा इसमें उठा पाएगे। यह स्क्रीन आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन का सपोर्ट भी देने वाली है। स्कूटर में सामने की तरफ मिलने वाले आकर्षक LED DRLs भी इसके लुक को बहुत आकर्षक बनाने वाले हैं साथ ही रात में तेज रौशनी भी देने वाले हैं।

मात्र एंटी कीमतों से Honda QC1

भारत में इस शानदार Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को आने वाले कुछ महीनो के अंदर ही लांच करने की योजना बनायीं जा रही हैं। इसमें आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिसमे बेस वेरिएंट की कीमतें आपको 1.20 लाख रुपयों से मिलेगी जबकि टॉप वेरिएंट की कीमतें आपको 1.55 लाख रुपयों से देखने को मिलने वाली हैं। स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड ईको, स्टैण्डर्ड और स्पोर्ट देखने को मिलने वाले हैं। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आने के साथ ही इतने शानदार फीचर्स और 110km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक जोरदार चॉइस बन सकता हैं और Ola जैसे ब्रांड की टक्कर साबित हो सकता हैं।

यह भी पढ़े –

Ola से डायरेक्ट मुकाबला करने पेश हैं Suzuki Access Electric, 410km रेंज मात्र इतने रूपए में

200MP कैमरा और 16GB RAM वाले Vivo X200 Pro 5G की धड़ाम से गिरी कीमत, सस्ते में खरीदें

OPPO F27 5G का 8GB RAM और 50MP कैमरा वाला ये सस्ता स्मार्टफोन सिर्फ इतनी कीमत में, जाने डिटेल्स

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment

Closing in 10s