Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

धांसू अंदाज और 750cc पॉवरफुल इंजन के साथ देश में लांच होगा Honda CB750 Hornet बाइक 2025 मॉडल

By Mayur Rajput

Published On:

Follow Us
Honda CB750 Hornet

Honda CB750 Hornet : हमारे देश के मार्केट में Honda कंपनी ने अपनी नई शानदार मॉडल Honda CB750 Hornet बाइक को भारत में लांच कर दिया है। यह शानदार बाइक में एकदम दमदार इंजन के साथ गजब के लुक देखने के लिए मिल रहे है।

Honda CB750 Hornet बाइक में काफी एडवांस फीचर्स का सपोर्ट देखने के लिए मिल रहा है साथ ही बाइक के पॉवरफुल इंजन के चलते भी इसकी काफी डिमांड देखने के लिए मिल रही है। इस स्पोर्ट बाइक में मिलने वाले सभी शानदार फीचर्स और इंजन की डिटेल्स हमने आर्टिकल में आगे आपको विस्तार से बतायीं है।

Honda CB750 Hornet की इंजन परफॉरमेंस

इस मोटरसाइकिल में मिलने वाली इंजन पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको एक 750 सीसी का इंजन मिलता है जो की लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है जिससे यह इंजन काफी अच्छे प्रदर्शन देता है। इस इंजन द्वारा बाइक को 90Ps की दमदार पॉवर के साथ 75Nm के टॉर्क की डिलीवरी देखने के लिए मिल जाती है। बाइक की परफॉरमेंस को और भी दमदार बनाने के लिए इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है जिससे स्पीड पर गियर शिफ्ट काफी स्मूथ हैं।

WhatsApp Group Join Now
Honda CB750 Hornet
Honda CB750 Hornet

Honda CB750 Hornet का माइलेज और कम्फर्ट

इस दमदार बाइक में माइलेज भी काफी जोरदार देखने के लिए मिल जाता हैं इस बाइक में 55kmpl का शानदार माइलेज मिल जाता है जिससे यह काफी हाई पावर के साथ ही किफायती माइलेज भी ग्राहकों को देने वाली है। बाइक में राइडर की सुविधा के लिए डबल डिस्क ब्रैकिंग सिस्टम का यूज़ किया गया है जिससे बाइक को हाई स्पीड पर रोकना भी काफी आसान हो जाता है और बाइक स्लिप भी नहीं होती है। कम्फर्ट के लिए भी बाइक काफी अच्छी कंडीशन में सीट दी गयी है।

Honda CB750 Hornet के फीचर्स

इस दमदार बाइक में मिलने वाले फीचर्स पर भी नजर डाले तो इसमें राइडर की सुविधा के लिए सभी एडवांस फीचर कर सपोर्ट मिल जाता हैं। बाइक में डिजिटल कंसोल दिया गया है जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है जिससे राइडर अपने फ़ोन को बाइक के कंसोल के साथ जोड़कर मैसेज, कॉल और नोटिफिकेशन जैसे जानकारियां भी देख सकता है। बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर्स, डबल डिस्क ब्रैकिंग जैसी सुविधाएँ भी मिल जाती है।

Honda CB750 Hornet की कीमतें

भारत के बाजार में इस Honda CB750 Hornet मॉडल की लॉन्चिंग की बात करें तो यह अभी कुछ ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पायी हैं। लेकिन अनुमानित तौर पर इस बाइक को मई 2025 तक लांच किया जा सकता हैं। भारत में इस बाइक की कीमतें 9 लाख रूपए एक्स शोरूम की कीमतों से देखने के लिए मिलने वाली है।

यह भी पढ़े –

जवान दिलो की धड़कन बन गया KTM 250 Duke का 2025 मॉडल, हाई पावर और मस्त लुक

70Km माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ लांच हुआ TVS Radeon 2025 मॉडल, सिर्फ ₹49,999 से शुरू

बजट में तहलका मचाने तैयार हैं Samsung New 5G फ़ोन, 8GB RAM और 50MP कैमरा के साथ 45W फ़ास्ट चार्जिंग

Leave a Comment