Honda CB350 : ग्राहकों को क्लासिक लुक और विंटेज स्टाइल वाली मोटरसाइकिल हमेशा से पसंद आती रही हैं। इनका गजब का लुक ग्राहकों को काफी ज्यादा आकर्षित करता हैं। मार्केट में Royal Enfield की मोटरसाइकिल इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बेची जाती हैं लेकिन Honda CB350 मोटरसाइकिल ने इस कंपनी को अब डायरेक्ट टक्कर देना शुरू कर दिया है।
Honda CB350 एक क्लासिक बाइक है जिसे दिग्गज ब्रांड हौंडा की तरफ से मार्केट में लाया गया हैं। इस बाइक की कम कीमतों में ही ग्राहकों को बढ़िया पावर और गुड लुक के कारण ही इसे खूब पसंद किया जा रहा हैं। आज आप आर्टिकल से जानने वाले है की इस बाइक में इंजन पावर क्या रहती हैं और इसके फीचर्स की फुल डिटेल्स साथ ही जानेगे मोटरसाइकिल की कीमतों के बारे में।
Contents
Honda CB350 का इंजन परफॉरमेंस
Honda CB350 मोटरसाइकिल में आपको 348.36cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो की नयी टेक्नोलॉजी के साथ डिज़ाइन किया गया हैं। बाइक के इंजन को और भी ज्यादा रिफाइन बनाया गया है जिससे इसकी परफॉरमेंस को और भी ज्यादा बेहतर किया गया हैं। इस इंजन द्वारा बाइक को 21Ps की पावर के साथ ही 29.4Nm का शानदार टॉर्क भी देखने के लिए मिल जाता है। इतनी पावर के साथ ये बाइक सड़को पर अपने क्लासिक अंदाज के साथ जमकर चलती है। परफॉरमेंस को और शानदार बनाते हुए इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांस्मिशन मिल जाता है।

मॉडल | Honda CB350 |
इंजन | 348.36cc |
पावर | 21Ps |
माइलेज | 42kmpl |
ब्रेकिंग | ड्यूल चैनल ABS |
कीमतें | 2.10 लाख रूपए |
Honda CB350 के फीचर्स
Honda CB350 मॉडल में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक सेमि डिजिटल कंसोल दिया जाता है जो की राइडर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट देता है जिससे राइडर अपने फ़ोन में आने वाले कॉल, मैसेज अदि की जानकारियां देख सकते हैं। इसमें राइडर को बाइक की स्पीड, फ्यूल गेज, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर जैसी जानकारिया भी दिखाता है जो कि राइडर के लिए काफी ज्यादा यूज़ फुल बना देता हैं।
Honda CB350 के माइलेज और सेफ्टी
Honda CB350 में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेकिंग की सुविधा मिलती है जो की बाइक को काफी बेहतर तरीके से हैंडलिंग देते है। मोटरसाइकिल में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इसमे आपको 42kmpl तक का माइलेज मिलता हैं जो की इसे अन्य प्रतिस्पर्धियों से काफी ज्यादा हैं जिससे यह बाइक एक बेहतर और किफायती ऑप्शन भी बन जाती हैं। साथ ही बाइक में इमरजेंसी हैजर्ड लाइट का सपोर्ट भी मिलता है जिसमे अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक के इंडिकेटर ऑन हो जाते है।
Honda CB350 की कीमतें
भारत के बाजार में Honda CB350 बाइक की कीमतों की बात करें तो यह 2.10 लाख रूपए एक्स शोरूम कीमतों से देखने के लिए मिल जाती हैं। बाइक में दो वेरिएंट ऑफर किये जा रहे है जिनके साथ आपको 5 कलर ऑप्शन भी देखने के लिए मिलने वाले है। इस बाइक का सीधा मुकबाले मार्केट में Royal Enfield Bullet 350, Royal Enfield Classic 350 जैसी कलसिक बाइक के साथ देखने के लिए मिल रहा है।
यह भी पढ़े –
सेगमेंट का King बनने पेश हैं New Hero Splendor 135 मॉडल, इतनी कीमतों में
WagonR नहीं अब दिलो में राज करेगी Tata Nano 2025 मॉडल, मात्र ₹2 लाख में हुई पेश
75kmpl माइलेज और स्पोर्टी Look सबकुछ मिलेगा TVS Raider 2025 में, सिर्फ इतनी कीमतों में…