Honda CB350 : क्रूजर बाइक की डिमांड आज के मार्केट में सबसे ज्यादा हैं और अगर आप भी कोई बढ़िया क्रूजर बाइक को कम कीमतों में अपना बनाना चाहते हैं तो आपके लिए Honda CB350 मॉडल एक बेहतरीन बाइक रहने वाली हैं जो की दमदार परफॉरमेंस और गजब के Look को Classic 350 और बुलट जैसी बाइक के मुकाबले में काफी कम कीमतों देती हैं।
Honda CB350 अपने सेगमेंट में बिक्री कर रही एक शानदार क्रूजर बाइक है जो की काफी किफायती माइलेज, बढ़िया फीचर्स और परफॉरमेंस को काफी अच्छी कीमतों पर ऑफर करती हैं। इसमें आपको शानदार Look देखने के लिए मिल रहे है। चलिए जान लेते हैं इस बाइक की परफॉरमेंस, फीचर्स और कीमतों के बारें में डिटेल में।
Contents
Honda CB350 के फीचर्स
सबसे पहले बात करें इस क्रूजर बाइक में मिलने वाले फीचर्स कि तो इसमें आपको काफी बढ़िया और यूज़फुल फीचर्स का सपोर्ट दिया गया हैं। बाइक के फ्रंट लुक को बढ़ाते हुए इसमें आपको राउंड शेप LED हेडलाइट दिया गया हैं। सेमि डिजिटल कंसोल भी दिया गया हैं जो की माइलेज, फ्यूल, बैटरी लाइफ, गियर पोजीशन, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, इंजन किल स्वीच जैसे कई फीचर्स को सपोर्ट करता है। बाइक में बलुएटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई हैं जिससे राइडर कॉल, SMS और म्यूजिक कण्ट्रोल जैसी सुविधाएँ मिल जाती हैं।

मॉडल | Honda cb350 |
इंजन | 348.36 सीसी |
पावर | 21Ps |
माइलेज | 42Km/l |
फीचर्स | डिजिटल कंसोल |
कीमतें | ₹2.10 लाख |
Honda CB350 की इंजन प्रदर्शन
इस क्रूजर बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें आपको एक 348.36 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो की सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड मोटर टेक्नोलॉजी के साथ देखने के लिए मिलता है। इस इंजन द्वारा मोटरसाइकिल को 21Ps की हाई पावर के साथ 29.4Nm का बेमिसाल टॉर्क मिलता है जिससे इस बाइक की परफॉरमेंस काफी ज्यादा जोरदार देखने के लिए मिल जाती है। परफॉरमेंस को और स्मूथ बनाने के लिए इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ स्लिपर क्लच दिया गया हैं।
Honda CB350 माइलेज और सेफ्टी
इस क्रूजर बाइक की एक अच्छी ये भी यह की इसमें आपको 42Km/l का बेहतरीन माइलेज मिल रहा हैं जिससे भी इसकी डिमांड काफी बढ़ गयी है। क्रूजर बाइक अक्सर इतना अच्छा माइलेज ऑफर नहीं करती हैं लेकिन यह बाइक आपको अच्छा माइलेज दे रही हैं। सेफ्टी की बात करें तो इसमें आपको डबल डिस्क ब्रेक दिए गए है जिसमें ड्यूल चैनल ABS का सपोर्ट दिया गया हैं इससे राइडर सेफ्टी और बाइक के संतुलन भी काफी अच्छा हो जाता है।
Honda CB350 की कीमतें और मुकाबला
भारत के बाजार में Honda CB350 मॉडल की कीमतों की बात करें तो यह आपको ₹2.10 लाख की एक्स शोरूम कीमत से देखने के लिए मिलती हैं। इन कीमतों के साथ ये मोटरसाइकिल Royal Enfield Bullet 350 और Royal Enfield Classic 350 जैसी अन्य क्रूजर बाइक को जमकर टक्कर देती हैं। 42Km/l का किफायती माइलेज और वही क्लासिक अंदाज वाली ये बाइक एक किफायती क्रूजर बाइक बन जाती हैं।
यह भी पढ़े –