Hero Xtreme 250R: स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में धौंस ज़माने के लिए अब मार्केट में दिग्गज बाइक कंपनी Hero में अपनी Hero Xtreme 250R को पेश कर दिया हैं। यह हैवी लुक वाली शानदार बाइक को कंपनी में अपने मोबिलिटी एक्सपो में पेश किया है जिसके बाद इसकी लॉन्चिंग अब जल्द ही मार्केट में की जाने वाली हैं।
Hero Xtreme 250R एक हाई इंजन पावर वाली स्पोर्ट्स बाइक रहने वाली है जो की शानदार पावर और परफॉरमेंस को अपने साथ लाने वाली हैं। बाइक में आपको मॉडर्न डिज़ाइन एलिमेंट के साथ सभी तरह के जरूरी फीचर्स देखने को मिलने वाले है जो की राइडर की जरूरत और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए दिए जाएगे। इस नयी शानदार बाइक की पूरी डिटेल्स हमने आपको आगे दी हुई हैं जिन्हे पढ़कर आप बाइक के पूरी जानकारी बड़े आराम से जान पाएगे।
Contents
250cc इंजन का दम
इस नई Hero Xtreme 250R में मिलने वाले इंजन की बात करेंगे तो बाइक में आपको एक 250cc का हाई पावर वाला इंजन मिलने वाला है जो की बाइक को काफी शानदार परफॉरमेंस बनाकर देने वाला है। इससे बाइक को 30Ps की जोरदार पावर बनकर मिलने वाली है जो की इसे शानदार परफॉरमेंस देने के लिए काफी ज्यादा रहने वाली है। 25Nm के टॉर्क के साथ ये बाइक हर समय पावर भरने को तैयार रहने वाली है जिससे राइडर को कभी भी कैसे भी रास्तो पर पावर की कमी महसूस नहीं होने वाली है।

फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | 250cc |
पावर | 30Ps |
टॉर्क | 25Nm |
ब्रेकिंग | डबल डिस्क ब्रेअकेस |
कीमतें | 1.80 लाख रूपए |
सेफ्टी का पूरा ध्यान Hero Xtreme 250R
Hero Xtreme 250R में आपको आकर्षक दिखने वाले 17 इंच के एलाय व्हील मिलेंगे जिनमे डबल डिस्क ब्रेक की सुविधा आपको मिलने वाली हैं जो की राइडर की सेफ्टी का ख्याल रखते हुए बनाये गए हैं। इस ब्रेकिंग सिस्टम से बाइक के स्किड होने के चांस बहुत हद्द तक कम हो जाते है। कम्फर्ट के लिए बाइक में आपको इनवर्टेड फोर्क और प्री लोड अडजस्टेबले मोनोशॉक सस्पेंशन मिलने वाले है जो की झटको का अहसास राइडर तक होने ही नहीं देने वाले हैं और कम्फर्ट का ध्यान रखने वाले हैं।
डिजिटल स्क्रीन के साथ
अपने गजब लुक के साथ ही Hero Xtreme 250R में आपको फीचर्स भी काफी मॉडर्न देखने को मिलने वाले हैं जिससे राइडर का सभी रियल टाइम जानकारी मिलने वाली है और कनेक्टिविटी भी बनी रहने वाली है। इसमें एक TFT स्क्रीन मिलने वाली है जो की जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी जिससे आप अपने फ़ोन को इस स्क्रीन से बड़े आराम से कनेक्ट कर पाएगे और SMS, नोटिफकेशन और कॉल की सभी जानकारी स्क्रीन पर ही देख पाएगे। इसी के साथ राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंटोरल, ड्यूल चैनल ABS, USB चार्जिंग पोर्ट और LED लाइट जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिलने वाला हैं।
इतनी रहने वाली हैं कीमतें
भारत के मार्केट में इस नयी Hero Xtreme 250R मॉडल को बहुत ही जल्द आने वाले महीनो में लांच कर दिया जाना हैं। इसकी कीमतों को अनुमानित तौर पर 1.80 लाख रूपए एक्स शोरूम के आस पास रहने की उम्मीद जताई जा रही हैं। इस इंजन सेगमेंट में यह बाइक काफी ज्यादा भौकाली साबित हो सकती है जो की Apache जैसी लाइनअप के सीधे टक्कर लेने वाली हैं।
यह भी पढ़े –
मात्र 6,000 में खरीदें Samsung का प्रीमियम फ़ोन, 50MP कैमरा के साथ 5000mAh बैटरी
मात्र 15,000 रूपए घर लाएं डैशिंग Bajaj Pulsar NS160, जाने सबसे आसान EMI प्लान
Yamaha rx100 ने आते ही मचाया धमाल, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड इतनी कम कीमत में मिल रहा है यह वेरिएंट