Hero Pleasure Plus: नया स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए Hero की तरफ से एक बढ़िया खबर सामने आ रही हैं जिसमे ग्राहक Hero Pleasure Plus स्कूटर को सिर्फ ₹8,000 में घर ला सकते है। स्कूटर में आपको काफी बढ़िया मॉडर्न लुक के साथ ही शानदार फीचर्स का सपोर्ट मिल रहा हैं।
Hero Pleasure Plus स्कूटर को मार्केट में पेश हुए कुछ ही दिन हुए हैं ओर इसमें ग्राहकों के बीच काफी लोकरप्रियता हासिल कर ली हैं। इसके चलते ग्राहक इस स्कूटर में मिलने वाली आसान EMI प्लान की जानकारी लेना चाहते हैं। हम आपके लिए इसपर मिलने वाले आसान EMI प्लान के साथ ही इंजन, माइलेज और कीमतों को लेकर पूरी डिटेल्स आगे आर्टिकल में बताने वाले हैं आप ध्यान से पढ़े।
Contents
Hero Pleasure Plus परफॉरमेंस और माइलेज
Hero Pleasure Plus में मिलने वाले इंजन की बात करें तो यह स्कूटर 110.9cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो की एयर कूलिंग पर काम करता हैं। वही इसके द्वारा स्कूटर को मिलने वाली पावर की बात करें तो इसमें 8.15PS की पावर स्कूटर को देता है साथ ही में 8.70NM का जोरदार टॉर्क भी ये इंजन स्कूटर को देता हैं जिससे ये स्कूटर शानदार परफॉरमेंस निकालता हैं। वही माइलेज की बात करें तो स्कूटर 60Km/l का माइलेज निकालकर देता है। सेगमेंट में इतनी बढ़िया माइलेज देने वाले स्कूटर कम ही मिलते हैं और उनमे से एक Hero का ये स्कूटर भी रहने वाला है।

फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | 110.9PS |
पावर | 8.15PS |
माइलेज | 60Km/l |
डाउन पेमेंट | ₹8,000 |
कीमतें | ₹75,000 |
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ
इस बढ़िया किफायती स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिल जाते है जो की काफी ज्यादा ब्राइट हैं और रात में तेज रौशनी भी देती हैं। स्कूटर LCD स्क्रीन के साथ आती हैं जिसमे राइडर को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिल रहा हैं जिससे राइडर अपने फ़ोन के कॉल, SMS, नोटिफिकेशन आदि की जानकारियां बड़े आराम से स्क्रीन पर ही देख सकते हैं। इस स्क्रीन में स्पीडोमेटेर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज की जानकारी भी मिलती है।
₹8,000 में घर लाएं Hero Pleasure Plus
चलिए अब जान लेते हैं की Hero Pleasure Plus स्कूटर को सिर्फ ₹8,000 में घर कैसे लाना हैं? देखिये स्कूटर की इंडिया के मार्केट में कीमतें ₹75,000 रुपयों से देखने के लिए मिलता हैं। अगर आप इसे फाइनेंस पर खरीदें तो आपको सिर्फ ₹8,000 रुपयों की डाउन पेमेंट ही करनी होगी और बाकी कीमत की 36 महीनो की EMI आप आराम से बना सकते हैं। अगर आप 9.8% के ब्याज दर से लोन लेते हैं तो आपको हर महीने बस ₹2,500 की कीमतों का भगतन हर महीने करना होगा। ऐसा करके आप इस स्कूटर को बड़े आराम से घर ला सकते है।
यह भी पढ़े –
ZERO फाइनेंस पर घर लाएं Raider का अपडेटेड वर्जन, 78kmpl का धुआंधार माइलेज
सबसे आसान मंथली EMI पर घर लाएं डैशिंग Yamaha MT-15 2025 मॉडल, जाने डिटेल्स
आखिर नए Look ओर धांसू फ़िचर के साथ लौट आयी New Rajdoot 350, जाने माइलेज ओर कीमत…