Hero Lectro H7 : महंगे पेट्रोल और ज्यादा खर्चो के चलते अक्सर स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट महंगी गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदना पसंद करते है। इसी लिए मार्केट में अब Hero Lectro H7 साइकिल को पेश कर दिया गया है जो की 70KM की रेंज देने वाली है।
Hero Lectro H7 इलेक्ट्रिक साइकिल दिग्गज कंपनी Hero द्वारा मार्केट में लायी गयी हैं जिसमे ग्राहकों को अच्छी बॉडी के साथ बढ़िया फीचर्स और 70KM रेंज मिलने वाली हैं। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की सभी जानकारियों के साथ बैटरी, फीचर्स और कीमतों की पूरी डिटेल्स हम आपको बताने वाले हैं।
Contents
मजबूत बॉडी और शानदार ब्रैकिंग
Hero Lectro H7 की इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हल्की और मजबूत कार्बन फाइबर की बॉडी का यूज़ किया गया है जिससे इसका वजन काफी कम हो जाता है और मजबूत काफी बढ़ जाती हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल में एलाय और स्पोक दोनों व्हील का ऑप्शन ग्राहकों को मिलने वाला है। साथ ही इसमें डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दिया गया है जिससे यह साइकिल काफी अच्छी ब्रैकिंग राइडर को देती हैं। आरामदायक सीट के साथ बाइक में ट्यूबलेस टायर्स भी दिए गए हैं जिससे पंचर होने की समस्या को सुलझा दिया गया हैं।

मॉडल | Hero Lectro H7 |
बैटरी | 7.8Ah |
मोटर | 250 वाट |
रेंज | 70KM |
टॉप स्पीड | 25kmph |
कीमतें | 35,000 रूपए |
हाई पावर मोटर
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलने वाले मोटर की बात करें तो यहाँ आपको एक 36 वाल्ट और 250 वाट की BLDC मोटर मिलती हैं जो की इस साइकिल को पावर देने का कार्य करती हैं। इस मोटर के साथ ये एल्क्ट्रिक साइकिल 25kmph तक की हाई स्पीड पकड़ने के सक्षम हैं। यह काफी हाई पावर मोटर हैं जो की 100kg तक के वजन को भी बड़े आराम से लोड कर सकती हैं और अच्छी परफॉरमेंस देने में कारगर हैं।
बड़ी बैटरी के साथ अच्छी रेंज
इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी पैक की बात करें तो इसमें आपको एक 36 वाल्ट 2 एम्पेयर की बैटरी दी गयी हैं जो की 7.8Ah की कैपेसिटी के साथ देहखे के लिए मिलती हैं। इस बड़ी बैटरी को चार्ज होने में सिर्फ 1 घंटे का समय ही लगता हैं साथ ही इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता हैं। इस बैटरी द्वारा Hero Lectro H7 को 70KM तक की रेंज बड़े आराम से मिल जाती हैं। बाइक में दो मोड पेडल और थ्रॉटल मिल जाते हैं।
LCD स्क्रीन
Hero Lectro H7 साइकिल के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक LED डिस्प्ले दी गयी हैं जो की स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, बैटरी लेवल और अस्सिस्टेंस मोड को दिखाती है। बाइक में गैजेट को चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट भी मिल रहे हैं जो की राइडर के लिये काफी काम का साबित होता हैं।
भारत में Hero Lectro H7 की कीमतें
भारत के बाजार में ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल कम ही देखने के लिए मिलती हैं जिसमे इतनी सारे बढ़िया फीचर्स और मजबूत बॉडी आपको कम कीमतों में मिल जाते है। बाइक में मिलने वाली 70km की शानदार रेंज और बड़ी बैटरी ज्यादा पॉवरफुल बैटरी और शानदार परफॉरमेंस के साथ ये इलेक्ट्रिक साइकिल मार्केट में कई इलेक्ट्रिक साइकिल को जमकर टक्कर देने वाली हैं। मार्केट में इसकी कीमतें आपको 35,000 रुपयों से देखने के लिए मिल जाती हैं।
यह भी पढ़िए –