Creta Electric: दिग्गज कार कंपनी हुंडई ने मार्केट में कई गाड़ियों के ऑप्शन दिए हुए हैं, इंडिया में ग्राहकों द्वारा कंपनी को काफी ज्यादा लोकप्रियता भी हासिल हैं। इसी बीच अब दिग्गज कंपनी में मशहूर लाइनअप Creta का नया Electric अवतार की पुष्टि भी कर दी हैं। यह जल्द ही मार्केट में लांच होकर सड़को पर दिखना भी शुरू हो जाएगी। कार की रेंज, इंटीरियर फीचर्स और सेफ्टी सारी डिटेल्स आगे आप पढ़ पाएंगे।
मॉडर्न फीचर्स से लेस इंटीरियर
Creta Electric के इंटीरियर में काफी एडवांस और मॉडर्न फीचर्स को देने की कोशिश की गयी हैं। यह दो 10.25-इंच की स्क्रीन दी हुई हैं जिसमे एक इंफोटेनमेंट स्क्रीन है और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले हैं। कार में नया फ्लोटिंग सेंट्रल कंसोल दिया गया हैं। सेफ्टी के लिए कार में 360-डिग्री कैमरा, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जायेगा। कार सुविधा जैसे की पैनोरमिक सनरूफ, ईवी व्हीकल-टू-लोड फीचर्स (V2V) चार्जिंग की सुविधा भी कार सपोर्ट करने वाली हैं।
बुकिंग भी शुरू

Creta Electric SUV को 8 मोनोटोन, 2 डुअल-टोन और 3 मैट फिनिश कलर ऑप्शन्स में लांच किये जाने की योजना बनायीं गयी है। भारतीय बाजार में कपंनी इसे 18-25 लाख रुपयों की रेंज में लांच कर सकती हैं। फ़िलहाल 17 जनवरी 2025 को होने वाले मोबिलिटी एक्सपो में कार की पहली झलक देखने को मिलने वाली हैं। अच्छी बात यह हैं की कार को अब आप सिर्फ 25,000 रुपयों की टोकन राशि के साथ ही बुक कर सकते हैं। मार्केट में इसका मुकाबाला Maruti e-Vitara, Mahindra BE 6 और Tata Curve EV से देखने को मिलने की उम्मीद है।
500 km की रहेगी टॉप रेंज
Creta Electric में 2 बैटरी पैक के ऑप्शन मिलने वाले हैं जिसमे 42kWh और 51.4kWh पैक शामिल रहने वाले हैं। अच्छी बात यह है की DC फ़ास्ट चार्ज के सपोर्ट के कारण यह सिर्फ 1 घंटे में ही 10-80% तक चार्ज होने में सक्षम रहने वाली हैं। 42kWh बैटरी पैक कार को 390 km की रेंज ऑफर करेगा जबकि टॉप वेरिएंट में 500km की रेंज मिलने वाली है। कार में 3 ड्राइविंग मोड – eco , नार्मल और स्पोर्ट मिलने वाले है।
यह भी पढ़े –
10 हजार से कम में मिल रहा Samsung का बेजोड़ फ़ोन, 50MP कैमरा के साथ मिल रही बड़ी बैटरी