Hyundai Creta Electric: दिग्गज कार ब्रांड Hyundai ने अपने सबसे फेमस लाइनअप Creta का नया इलेक्ट्रिक मॉडल अब मार्केट में पेश कर डाला हैं। दिग्गज ब्रांड में इस लवज लाइनअप के इलेक्ट्रिक मॉडल की बुकिंग लाइन भी ओपन कर ली हैं जिसमे ग्राहक कुछ टोकन राशि देकर कार की बुकिंग कर सकते हैं। टोकन राशि के लेकर कार की स्पेसिफिकेशन तक सबकुछ हमने आगे दिया हैं।
मात्र इतने हजार में करिये बुकिंग
Hyundai Creta को सबसे पहले मार्केट में 17 जनवरी को होने वाली मोबिलिटी एक्सपो में पेश करने वाली हैं जिसके कुछ ही टाइम में इसे डीलरशिप तक पहुंचना भी शुरू हो जायेगा। Hyundai Creta जितनी पॉपुलैरिटी भी इसे मिलने की आशंका हैं, दिग्गज ब्रांड में मात्र 25,000 रुपयों के टोकन अमाउंट से इसकी बुकिंग शुरू कर दी हैं जिसे आप नजदीकी हुंडई डीलरशिप से या ऑफिसियल साइट पर जाकर बुकिंग कर सकते है। कार की पूरी डिटेल्स हमने आपको आगे दी रखी हैं।
473 km की जोरदार रेंज

Creta Electric में आपको दो बैटरी ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं जिसमे एक 42kWh बैटरी पैक रहेगा और दूसरा ऑप्शन 51.4kWh का रहने वाला हैं। पहला 42kWH वाला बैटरी पैक सिंगल चार्ज करने पर ही कार को 390 km की लंबी रेंज देने में सक्षम बनाएगी। दूसरा ऑप्शन 51.4kWh बैटरी पैक को सिंगल चार्ज करने पर 473 km की रेंज मिलने वाली हैं जो की सेगमेंट में काफी बढ़िया हैं।
3 ड्राइविंग मोड और एडवांस फीचर्स
Creta Electric अपने बेमिसाल रेंज के साथ ही पॉवरफुल भी रहने वाली हैं, यह कार मात्र 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड 7.9 सेकेंड में पकड़ सकती है। इलेक्ट्रिक कार में आपको 3 ड्राइव मोड्स – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलने वाले हैं जो की अलग अलग रोड कंडीशन के लिए डिज़ाइन किये गए हैं। कार में सिंगल पेडल ड्राइविंग के लिए i-पेडल टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलने वाला है।
यह भी पढ़े –
भारतीय बाजारों में तहलका मचाने लॉन्च हुई Hero Splendor Electric Bike, फीचर्स है कमाल के
तगड़ी पावर और गजब लुक का बेजोड़ मिक्स हैं TVS Raider, सिर्फ 15 हजार में लाएं घर, जाने कैसे?