BMW motorrad ने अपनी प्रीमियम एडवेंचर टूरर बाइक BMW G 310 GS पर साल 2024 के अंत में एक शानदार ऑफर्स की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत BMW G 310 GS बाइक पर आप ₹50000 तक की छूट का बेनिफिट उठा सकते हैं तो चलिए इस ऑफर और इस एडवेंचर बाइक की खासियत पर एक नजर डालते हैं।
Contents
BMW G 310 GS के फीचर
BMW G 310 GS मैं 313 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 33.52 bhp की पावर और 28 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस पावरफुल इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लीपर क्लस से जोड़ा गया है, बाइक का वजन 175 किलोग्राम है और इसमें 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है।
इस एडवेंचर बाइक में यह भीफिचर शामिल किया गया है:
- 41mm USD टेलीस्कोपिक फ़ोर्स
- स्विंगआर्म माउंटेड रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन
- दोनों टायर पर डुएल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक
- 19 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर एलॉय व्हील्स
- एलईडी लाइटनिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
BMW G 310 GS बाइक की प्राइस ओर छूट
BMW G 310 GS बाइक की एक्स शोरूम कीमत रु3.30 लाख है , अगर इसमें ₹50000 को कम किया जाए तो यह बाइक 2,80,000 से 3 लाख के बीच आपको यह मिल सकती है, यह कीमत क्षेत्र के आधार पर थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:- युवाओं के दिलों पर राज करने आई Suzuki Gixxer SF 250 सुपर स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक, मात्र ₹6005 के किस्त पर उपलब्ध
BMW G 310 GS का 310 सीसी इंजन
BMW के इस बाइक में BMW motorrad और TVS MOTOR ने मिलकर जी 310 जीएस का 310 सीसी का इंजन बनाया है। इसी इंजन के साथ तीन बाइक लॉन्च हुई है:
- G 310 R ( स्ट्रीट फाइटर)
- G 310 RR ( सुपर स्पोर्ट मशीन)
- G 310 GS (एडवेंचर टूरर)
BMW G 310 GS की भारतीय मार्केटमे स्थिति और competitor
BMW G 310 GS का मुकाबला करने भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और केटीएम 390 एडवेंचर जैसी बाइक मौजूद है , अपनी हाई परफार्मेंस और आत्मविश्वास के साथ यह बाइक एडवेंचर सेगमेंट के शौकीनों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प हो सकता है।
इसे भी पढ़ें:- Honda Activa अब CNG मॉडल में देगी 100km की टॉप स्पीड के साथ 320km की माइलेज, इस दिन होगा लॉन्च
BMW G 310 GS पर साल के अंत का ऑफर और अन्य जानकारी
भारत भर में BMW motorrad की 2024 के साल में एक भी बाइक बिकी नहीं है, जिसके चलते BMW motorrad डीलरशिप 2024 के अंतमें यह आकर्षक ऑफर लेके आया है।
BMW G 310 GS बाइक खरीदने से पहले ध्यान देने योग्य कुछ बातें
BMW G 310 GS इस एडवेंचर बाइक पर मिल रही छूट, कलर जैसे विकल्प आपके नजदीकी डीलर के पास उपलब्धता पर निर्भर करता है, सटीक कीमत और ऑफर की जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप की विजिट कर सकते है। यदि आप एक पावरफुल इंजन और विश्वसनीय और प्रीमियम एडवेंचर बाइक की तलाश में है तो यह BMW G 310 GS बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है और उसे पर मिल रही साल के अंत की ₹50000 की छूट आपके लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:-
Yamaha Aerox Alpha: पावरफुल इंजन और स्पोर्टी लुक के साथ जल्द होगी लॉन्च
मात्र ₹20,000 देकर घर लाएं Bajaj Discover 100, शानदार माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ
मात्र ₹68000 की कीमत में आज ही खरीदे Bajaj Platina 125 New Model 2025