Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

225cc Bajaj Pulsar NS250 की स्पोर्ट बाइक को सिर्फ ₹4,999 की मंथली EMI पर लाये घर

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us
Bajaj Pulsar NS250

स्पोर्ट बाइक पसंद करने लोगो की संख्या भारत में गजब तरीके से बढ़ रही हैं और इन बाइक की डिमांड भी भयंकर देखने के लिए मिल रही है। Bajaj Pulsar NS250 भी भारत में पसंद की जाने वाली गजब स्पोर्ट बाइक है जिसमे 225cc का दमदार इंजन मिलता है। बाइक को कैसे सिर्फ ₹4,999 की मंथली EMI घर लाना हैं इसकी पूरी डिटेल्स हमने आगे दी हुई है।

Bajaj Pulsar NS250 एक काफी शानदार स्पोर्ट्स बाइक है जिसमे हाई पावर इंजन, शानदार परफॉरमेंस, बेमिसाल फीचर्स और गजब के Look देखने के लिए मिल रही हैं। बाइक पर हमने अच्छे EMI प्लान की डिटेल्स आपके साथ आर्टिकल में शेयर की हुई है।

Bajaj Pulsar NS250 के फीचर्स

सबसे पहले बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो इसमें आपको एक स्पोर्ट बाइक वाले सभी फीचर्स का फुल सपोर्ट मिल रहा हैं जिससे यह सेगमेंट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डीजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्यूल मीटर, ट्यूबलेस टायर्स, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नेविगेशन जैसे सभी जरूरी फीचर्स का फुल सपोर्ट मिल रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Bajaj Pulsar NS250
Bajaj Pulsar NS250
मॉडल Bajaj Pulsar NS250
इंजन249 सीसी
पावर24.5Ps
टॉर्क12.5Nm
माइलेज39kmpl
कीमतें₹1.52 लाख
डाउन पेमेंट₹17,000
मंथली EMI₹4,999

Bajaj Pulsar NS250 का इंजन प्रदर्शन

अपने शानदार इंजन परफॉरमेंस के चलते भी ग्राहकों द्वारा इस ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। बाइक में आपको एक एयर आयल कूलिंग वाला 249 सीसी इंजन मिल रहा हैं जो की बाइक को 24.5Ps की पावर के साथ 21.5Nm के टॉर्क की डिलीवरी देता है। यह इंजन काफी ज्यादा हाई परफॉरमेंस के लिए बनाया गया है जिससे इस बाइक को हर तरह के रास्तो पर बिना किसी समस्या के चलाया जा सकता है। स्मूथ प्रदर्शन के लिए बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

Bajaj Pulsar NS250 का माइलेज

बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो यह बाइक आपको हाईवे पर 39kmpl तक का माइलेज निकालकर देने वाली हैं। हाई इंजन पावर के साथ साथ इतनी शानदार माइलेज ग्राहकों को कम बाइक में ही देखने के लिए मिलता हैं। सेफ्टी के लिए बाइक में डबल डिस्क ब्रेक दिये गए हैं जिससे बाइक को काफी हाई स्पीड से भी आसानी से रोका जा सकता हैं। बता दें की इसकी टॉप स्पीड आपको 132kmph की रहती हैं वही इसमें एक 14 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Bajaj Pulsar NS250 की कीमतें

इंडिया के मार्केट में Bajaj Pulsar NS250 मॉडल की कीमतें आपको ₹1.52 लाख से देखने के लिए मिलती हैं। सिर्फ ₹4,999 की आसान मंथली EMI पर इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को कुल ₹17,000 का डाउन पेमेंट करना होता हैं। इसके बाद 3 सालो के लिए आपको 9.7% ब्याज दर से लोन मिल जाता है जिससे आपको मंथली सिर्फ ₹4,999 की किस्तें ही चुकानी होता है। ऐसा करते हुए आप इस स्पोर्ट बाइक को आसानी से घर ला सकते है।

यह भी पढ़े –

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment

Closing in 10s