Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Power lovers की पहली पसंद हैं Bajaj Pulsar N250, सिर्फ ₹15,000 में लाये घर जाने EMI प्लान  

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us
Bajaj Pulsar N250

Bajaj Pulsar N250: अगर आप भी एक हाई इंजन पावर वाली बाइक को कम और किफायती तरीके से खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए Bajaj Pulsar N250 बाइक को आपका बनाने का एक तरीका लेकर आएं है। इस तरीके से बाइक कम कीमतों में ही आपकी बन जाएगी।

Power lovers (जिन्हे बाइक में ज्यादा पावर पसंद रहती हैं) के लिए Bajaj Pulsar N250 एक काफी शानदार बाइक रहती है जो की उन्हें सेगमेंट में काफी किफायती कीमतों पर मिलती हैं। ग्राहको को इस बाइक में सभी जरुरी फीचर्स के साथ ही हाई इंजन परफॉरमेंस और बढ़िया भौकाली लुक देखने के लिए मिलते है। बाइक को आप मात्र ₹15,000 में घर ला सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी हमने आपको आगे आर्टिकल में दी हुई हैं जिसे पढ़कर आप बाइक को अपना बनाने का मन बना सकते हैं।

इंजन पावर हैं जोरदार

बात की जाएँ Bajaj Pulsar N250 में मिलने वाले इंजन की तो इस बाइक में आपको एक 249.07cc का तगड़ा इंजन मिलता है जो की बाइक को एक जोरदार परफॉरमेंस देने का काम करता है। इसकी पावर आउटपुट देखें तो यह बाइक को 24.5Ps की हाई पावर के साथ ही 21.5Nm का जोरदार टॉर्क भी बनाकर देता हैं जिससे बाइक की परफॉरमेंस काफी ज्यादा शानदार बन जाती है और यह सड़को पर धुल उड़ाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इसे 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ दिया जाता हैं जो की स्लिप असिस्ट क्लच द्वारा संचालित है।

WhatsApp Group Join Now
Bajaj Pulsar N250
Bajaj Pulsar N250
फीचर्स डिटेल्स
इंजन 249.07cc
पावर 24.5Ps
माइलेज 40kmpl
सेफ्टी ट्रैक्शन कण्ट्रोल एंड 3 ABS मोड्स
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी हाँ
USB पोर्ट हाँ
कीमतें 1.50 लाख रूपए एक्स शोरूम

40kmpl माइलेज के साथ Bajaj Pulsar N250

Bajaj की इस बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो यह आपको 40kmpl तक का माइलेज ऑफर करती हैं जो की इंजन पावर और परफॉरमेंस के हिसाब से काफी ज्यादा किफायती साबित होता हैं। बाइक में सेफ्टी फीचर्स जैसे की ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम और 3 ABS मोड भी मिलते है जो की बाइक को स्लिप होने या स्किड होने के रोकते हैं और राइडर को सेफ रखने का कार्य करते हैं।

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का सपोर्ट

Bajaj Pulsar N250 में मिलने वाले फीचर्स पर नजर डालेंगे तो यहाँ पर आपको एक डिजिटल कंसोल का सपोर्ट देखने को मिल रहा हैं जो की स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, माइलेज जैसी जानकरियां राइडर को देता हैं। इसी की साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी बाइक में मिलता है जिससे राइडर अपने फ़ोन को बाइक से कनेक्ट कर सभी SMS, नोटिफिकेशन और कॉल की डिटेल्स भी जान सकते है। साथ ही गैजेट की चार्जिंग की सुविधा के लिए एक USB पोर्ट भी दिया गया है।

मात्र 15,000 रूपए में लाएं घर

चलिए अब जान लेते हैं की कैसे आप इस बाइक को मात्र 15,000 रुपयों में हजार लाने वाले हैं। वैसे इस बाइक की कीमतें आपको 1.50 लाख रूपए एक्स शोरूम से देखने को मिलती है। लेकिन अगर आप बाइक को आसान EMI प्लान से खरीदते हैं तो आपको इसके बस 15,000 रुपयों का डाउन पेमंट करना हैं और फिर 36 महीनो की EMI प्लान को चुनना हैं। अगर आपका बैंक 9.7% की ब्याज दर से भी लोन देता है तो आपको हर महीने बस 5,000 रुपयों की EMI भुगतान करना होगा। ध्यान रहे अपने 36 महीनो का EMI प्लान चुना है। ऐसा करके आप बाइक को आराम से अपना बना पाएगे।

यह भी पढ़े –

नए इंजन और नए लुक में Yamaha R15 ने की वापसी परफॉर्मेंस लाजबाव

मात्र 15,000 रूपए घर लाएं डैशिंग Bajaj Pulsar NS160, जाने सबसे आसान EMI प्लान

मात्र 6,000 में खरीदें Samsung का प्रीमियम फ़ोन, 50MP कैमरा के साथ 5000mAh बैटरी

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment