Bajaj Platina 2025: ग्राहकों को अक्सर ऐसी बाइक की तलश रहती हैं जो की कम पेट्रोल में भी उनको जोरदार माइलेज निकालकर दे। ऐसे में मार्केट में Bajaj Platina ही एक ऐसी बाइक हैं जो की 90kmpl का माइलेज निकालकर देती हैं। फ़िलहाल इस बाइक का नया Bajaj Platina 2025 मॉडल आ चुका है जो की अब क्लासिक अंदाज में ग्राहकों के दिलो पर राज करने वाला हैं।
Bajaj Platina 2025 मॉडल में आपको काफी शानदार लुक के साथ ही जोरदार इंजन पावर देखने को मिलने वाला हैं। यह इंजन ज्यादा पावर के साथ ही किफायती माइलेज भी निकालकर देने वाली हैं। बाइक भारत में आपको काफी कम कीमतों में देखने को मिलने वाली है जिससे यह ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रियता भी हासिल करने वाली हैं। चलिए इस नए की पूरी डिटेल्स आपको देते हैं जिससे आप इसे खरीदने की योजना बना सके।
90kmpl का किफायती माइलेज
Bajaj Platina 2025 मॉडल में मिलने वाले इंजन की बात की जाये तो यह बाइक के 125cc के टॉप इंजन के साथ आने वाली हैं जो की बाइक को 10bhp की हाई पावर बनाकर देने वाला हैं। इतनी हाई पावर के साथ ये बाइक हर तरह के रास्तो पर राइडर का साथ देने के लिए तैयार रहने वाली हैं। इसी कारण से लंबे सफर से ले जाने के लिए भी Bajaj Platina 2025 एक काफी अच्छी चॉइस साबित होने वाली है। माइलेज को लेकर भी नई बाइक काफी जायदा सुर्खियां बटोर रही है क्युकी इसमें आपको 90kmpl तक का किफायती माइलेज देखने को मिलने वाला हैं जो की ग्राहकों के पेट्रोल के खर्चे को काफी कम करने वाला हैं।

फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | 125cc |
पावर | 10bhp |
माइलेज | 90kmpl |
फीचर्स | डिजिटल कंसोल |
कीमतें | 90,000 रूपए |
Classic look वाली Bajaj Platina 2025
इस नई शानदार Platina में आपको फीचर्स भी आज के समय के हिसाब से काफी मॉडर्न देखने को मिलने वाले है जिससे यह राइडर के लिए काफी यूज़फुल साबित होने वाले हैं। बाइक में आपको एक डिजिटल कंसोल मिलने वाला हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला हैं जिससे आप अपने स्मार्टफोन को इससे बड़े आराम से कनेक्ट कर पाएगे और लाइव लोकेशन ट्रैक कर पाएगे। इसी के साथ फ़ोन के नोटिफिकेशन और SMS जैसी डिटेल्स भी आप इसमें देख पाएगे। यह कंसोल काफी एडवांस रहेगा ताकि इसमें आप टर्न बाय टर्न नेविगेशन का यूज़ भी कर पाए।
इतनी रहने वाली हैं कीमतें
भारत के ऑटो बाजार में इस नयी Bajaj Platina 2025 मॉडल को बहुत ही जल्द आने वाले महीनो में लांच करने की योजना बनायीं जा रही हैं। वही इसकी कीमतों को 90,000 रूपए एक्स शोरूम से रखने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। बाकी सेगमेंट में इतने शानदार 90kmpl माइलेज के साथ ही Classic Look देने वाली ये एकमात्र बाइक साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े –
Ola से डायरेक्ट मुकाबला करने पेश हैं Suzuki Access Electric, 410km रेंज मात्र इतने रूपए में
सिर्फ 15,000 रूपए में आपकी बनेगी TVS Apache RTR 160, जल्दी जाने ऑफर डिटेल्स
नई Bajaj Platina 2025 ने बदला रूप, मात्र इतनी कीमत में दे रही 70kmpl का धाकड़ माइलेज
Bajaj platina 125cc mere pasand ka hai
grear sir!!!