Bajaj Platina 2025: किफायती और कम पेट्रोल में लंबा माइलेज देने वाली बाइक की लिस्ट में सबसे ऊपर जिस बाइक का नाम रहता हैं वो हैं Platina जो की देशभर में काफी ज्यादा पसंद भी की जाती हैं। फिलहाल इसकी लोकप्रियता को देखते हए अब सेगमेंट में कंपनी द्वारा Bajaj Platina 2025 मॉडल को पेश किया जा रहा हैं।
Bajaj Platina 2025 मॉडल में काफी बड़े बदलाव किये गए है जिसके बाद यह बाइक और भी किफायती बन चुकी हैं और ज्यादा माइलेज भी निकालकर देने वाली हैं। सेगेमेंट में ये बाइक सबसे बेहतरीन और कम पैसो में चलने वाली बाइक रहने वाली है जो की कम किमोत्तन में भी घर लाइ जा सकेगी। आर्टिकल में आप पढ़ेंगे की क्या रहने वाली हैं इस नयी Bajaj Platina 2025 मॉडल की कीमते? और क्या क्या रहने वाले है इसमें फीचर्स? चलिए जानते हैं।
Contents
Bajaj Platina 2025 परफॉरमेंस
देखिये सबसे पहले बाइक में सबसे जरूरी रहंता है उसका इंजन जिससे बाइक चलती हैं। Bajaj Platina 2025 मॉडल में आपको एक 115.4cc इंजन जो की काफी किफायती और कम मेंटेनन्स लेने वाला इंजन हैं। यह इंजन की पावर आउटपुट की बात करें तो इससे बाइक को 8.6Ps की पावर देखने को मिलने वाली है जो की बाइक को हमेशा हर तरह के रास्तो पर चलने के लिए तैयार रखने वाली हैं। बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ यह बाइक काफी ज्यादा शानदार साबित होने वाली है।

फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | 115.4cc |
पावर | 8.6Ps |
माइलेज | 90kmpl |
डिजिटल कंसोल | हाँ |
कीमते | 70,000 रूपए |
90kmpl माइलेज के साथ
Bajaj Platina 2025 की एक सबसे बड़ी खासियत देखने को मिलेगी वो हैं इसमें मिलने वाला किफायती माइलेज, क्युकी इस बाइक में आपको 90kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलने वाला है जो की राइडर को कम पेट्रोल में भी लंबे सफर का आनंद करवाने वाला हैं। ज्यादा माइलेज मिलने से बाइक राइडर और उसके मालिक पर पेट्रोल के खर्चो को बहुत कम कर देती हैं जिससे सफर में पेटोल के पैसो की चिंता कम रहती है।
मॉडर्न फीचर्स का फुल सपोर्ट
Bajaj Platina 2025 मॉडल में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो यह बाइक सभी मॉडर्न फीचर्स के सपोर्ट के साथ देखने को मिलने वाली है जिससे राइडर को अपने सफर के समय किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बाइक में आपको डिजिटल कंसोल मिलने वाला है जो की बाइक की बेसिक जानकारी जैसे की स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल आदि की डिटेल्स दिखाता हैं। इसी के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी इसमें आपको देखने के लिए मिल जाएगी जिससे आप SMS, कॉल आदि की नोटिफिकेशन इसी में देख पाएगे।
Bajaj Platina 2025 भारत में कीमतें
भारत के मार्केट में इस नयी Bajaj Platina 2025 मॉडल की कीमतों की बात करें तो यह आपको 70,000 रुपयों की एक्स शोरूम कीमतों से देखने को मिल जाती है जो की इसे सेगमेंट में मौजूद एक सबसे किफायती और कम कीमतों में 90kmpl का शानदार माइलेज देने वाली बाइक बना देता हैं। Bajaj Platina में मिलने वाले बढ़िया फीचर्स और इंजन के साथ ही यह बाइक ग्राहकों के बीच एक बेहतरने चॉइस के रूप में सामने आती है।
यह भी पढ़े –
लड़को की जान फ़िदा करने वाली Yamaha R15 2025 मॉडल हुआ लांच, Sporty Look के साथ इतनी हैं कीमत
High Power इंजन और Modern Look में लांच हुई Hero Hunk 150 बाइक, 60kmpl माइलेज
90kmpl माइलेज के साथ Bajaj Platina 2025 के Classic Look ने जीता सबका दिल, मात्र इतनी हैं कीमत
Bike price and ye bike kaha se le payenge