Bajaj Platina 2025: भारत में बाइक के मार्केट में सबसे ज्यादा किफायती बाइक अगर कोई हैं तो वो है Bajaj Platina जिसकी कीमतें भी एकदम कम रहती है और माइलेज भी जोरदार देती हैं। फ़िलहाल आपको मार्केट में नई Bajaj Platina 2025 देखने को मिलने वाली हैं जिसमे आपको 70kmpl का किफायती माइलेज देखने को मिलेगा।
नई Bajaj Platina 2025 की सभी डिटेल्स और किफायती इंजन पावर और माइलेज की जानकारी हमने आपको आगे दे दी है आप वह से पूरी तरह से पढ़कर बाइक को खरीदने की योजना बना सकते है। टू व्हीलर सेगमेंट में Bajaj Platina को काफी ज्यादा लोक्रप्रियता मिली हुई है। चलिए जानते हैं की आपको यह नई बाइक क्या क्या ऑफर कर रही हैं और इसकी डिटेल्स।
Contents
70kmpl का जोरदार माइलेज देने वाली बाइक
Bajaj Platina 2025 में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें आपको एक 125cc का हाई पावर बनाने वाला इंजन देखने को मिल जाता हैं जो की बाइक को 9Ps की जोरदार पावर बनाकर देता हैं जो की बाइक को हर तरह की सड़को पर चलने के लिए पावर देने के लिए बनाया गया हैं। यह इंजन काफी ज्यादा किफायती साबित होता हैं जो की बाइक को एक किफायती बाइक बनाता हैं। इसी के साथ आपको बाइक में 70kmpl का बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाता हैं जो की इसे सड़को पर चलने के लिए एक किफायती बाइक के रूप में पेश करती हैं।

फीचर्स | विवरण |
इंजन | 125cc |
माइलेज | 70kmpl |
फीचर्स | सेमि डिजिटल कंसोल |
कीमतें | 72,000 रूपए |
फ्यूल टैंक | 11 लीटर |
डिजिटल फीचर्स के साथ Bajaj Platina 2025
इसी के साथ बात की जाये इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की तो इसमे आपको सेमि डिजिटल कंसोल देखने को मिल जाता हैं जो की राइडर को बाइक की जानकारी जैसी से स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल लेवल आदि देखने को मिल जाता हैं। इसी के साथ बाइक में आपको सेगंनेट की सबसे लंबी सीट भी देखने को मिलती हैं जो की एक आरामदायक सफर का अनुभव करवाती हैं। इसी के साथ बाइक में आपको 11 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक और फ्रंट में आकर्षक LED DRLs देखने को मिलती हैं जो की रात में काफी ब्राइट रौशनी देने का कार्य करते है।
इतनी कीमतों से खरीदें बाइक
Bajaj Platina 2025 में राइडर की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया हैं इसीलिए इस बाइक में आपको डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही CBS भी मिलता हैं जो की फिसलन वाली सड़को पर भी आपको आराम से राइड करने का मौका देती हैं। मार्केट में Bajaj Platina 2025 मॉडल की लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला आपको Hero Passsion और TVS Radeon के साथ देखने को मिलने वाला हैं। इस नए मॉडल को आप सिर्फ 72,000 रुपयों की एक्स शोरूम कीमतों से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े –
सिर्फ 6,499 रूपए में खरीद लीजिए Realme Narzo N61, आखरी मौका छूट न जाये जल्दी करें
Ampere Magnus Neo ने आते ही मचा दिया बवाल, नहीं रुक रही बिक्री, फीचर्स भी लाजवाब
मात्र 64,000 रूपए में घर लाये 100km रेंज देने वाला Komaki Flora स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर