Bajaj Platina 2025: भारत के टू व्हीलर मार्केट में सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक है Bajaj Platina जो की किफायत का दूसरा नाम भी है। फ़िलहाल कंपनी ने इसका Bajaj Platina 2025 Classic Look पेश किया हुआ हैं जो की ग्राहकों का मन मोह रहा हैं। बाइक में मिलने वाला 90kmpl का जोरदार माइलेज भी एक बड़ा कारण है जो ग्राहक इसे पसंद कर रहे हैं। देश में लांच के साथ ही सेगमेंट में यह बाइक जमकर धमाल मचा रही है।
टू व्हीलर मार्केट में Bajaj Platina 2025 ने काफी ज्यादा लोकप्रीयता बटोर ली है जिसके बाद इसी डिमांड में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बाइक में मिलने वाला अट्रैक्टिव लुक और गजब का किफायतीपन इसे पसंद किये जाने का एक बड़ा कारण बना हुआ है। बाइक की कीमतों से लेकर इंजन डिटेल्स तक की पूरी जानकारी हमने आपको आगे दी हुई है जिसे पढ़कर आप आराम से इस बाइक को खरीदने की योजना पर विचार कर सकते हैं।
Contents
मॉडर्न फीचर्स के सपोर्ट वाली Bajaj Platina 2025
मार्केट में पेश इस नयी Bajaj Platina 2025 मॉडल में मिलने वाले मॉडर्न फीचर्स इसे पसदं किये जाने का एक बड़ा कारण बन चुके है। इस बाइक में आपको फीचर्स के तौर पर एक डिजिटल कंसोल देखने को मिल रहा हैं जो की स्मार्टफोन को कनेक्ट करने की सुविधा के साथ दिया गया हैं। इसके जरिये आप अपने फ़ोन को इससे कनेक्ट कर सभी मॉडर्न फीचर्स का यूज़ कर सकते हैं जैसे की इसमें आप टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ ही ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। इस कंसोल में आपको बाइक की स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसी सुविधाएँ भी देखने को मिल जाती हैं।

फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | 125cc |
पॉवर | 10bhp |
माइलेज | 90kmpl |
कीमतें | 90,000 रूपए |
लांच | 2025 |
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी? | हाँ |
125cc इंजन का दम
Bajaj Platina के इस 2025 मॉडल में आपको एक 125cc का इंजन मिल रहा है जो की बाइक को काफी बढ़िया पावर देता हैं जिससे यह बाइक हर तरह के रास्तो पर चलने के लिए तैयार रहती हैं। चाहे राइडर इसे हाईवे राइड पर ले जाएँ या ऊंचे पहाड़ों की सैर पर यह बाइक उनका हर सफर में जमकर साथ देने वाली है। पावर आउटपुट की बात करें तो यह इंजन 10bhp की शानदार पावर बाइक को सप्लाई करता हैं। इतने पावर के साथ सेगमेंट में यह बाइक काफी अलग खड़ी रहती हैं।
90kmpl का किफायती माइलेज
इस नई Bajaj Platina 2025 मॉडल में आपको सबसे बढ़िया और किफायती चीज़ है इसमें मिलने वाला 90kmpl का शानदार माइलेज जो की इसे सेगमेंट की सबसे किफायती बाइक बना देता हैं। इतने शानदार माइलेज के साथ यह बाइक राइडर को लंबे सफर पर भी पेट्रोल की टेंशन से बचाता हैं और किफायती तरीके से उनके सफर को पूरा करवा देता है। बाइक के Classic Look के साथ ही राउंड LED हेडलैंप इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना देता है।
मात्र इतनी रहने वाली हैं कीमतें
भारत के मार्केट में इस नई Bajaj Platina 2025 मॉडल को आने वाले महीनो में ही लांच कर दिया जाना है जिसके पहले इस बाइक की अच्छे से टेस्टिंग की जा रही है। वही इसकी कीमतों की बात करें तो अनुमानित तौर पर यह 90,000 रूपए की एक्स शोरूम कीमतों से देखने को मिल सकती हैं। अपने 90kmpl के किफायती माइलेज के साथ Classic Look वाली Bajaj Platina ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाली हैं।
यह भी पढ़े –
90kmpl माइलेज के साथ Bajaj Platina 2025 के Classic Look ने जीता सबका दिल, मात्र इतनी हैं कीमत
Splendor का इंजन फूकने तैयार हैं Bajaj Platina 2025, 90kmpl माइलेज और Classic Look
90kmpl माइलेज के साथ Bajaj Platina 2025 के Classic Look ने जीता सबका दिल, मात्र इतनी हैं कीमत