Bajaj Platina 2025: इंडिया के टू व्हीलर मार्केट में आपको कई बाइक देखने को मिलती हैं लेकिन इनमे अगर सबसे किफायती बाइक कोई रहती है तो वो हैं Bajaj Platina जिसे ग्राहकों द्वारा माइलेज को लेकर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं। फ़िलहाल कंपनी अपनी इस बाइक का नया Bajaj Platina 2025 Classic Look लेकर आ रही हैं जिसमे भी आपको 90kmpl का जोरदार माइलेज देखने को मिलने वाला हैं।
Bajaj Platina 2025 मॉडल में आपको काफी बढ़िया क्लासिक अंदाज देखने को मिलेगा जो की बाइक को एक अट्रैक्टिव लुक देने वाला हैं। इसी के साथ बाइक की इंजन परफॉरमेंस को और भी किफायती बनाने का प्रयास किया गया हैं जिससे यह ग्राहकों के बीच अपनी लोक्रप्रियता को बनाये रखे। नयी बाइक में मिलने वाले इंजन से लेकर सभी फीचर्स की फुल डिटेल्स हमने आपको आगे प्रदान की हुई हैं जिसे पढ़कर आप बाइक की जानकारी ले सकते हैं और इसे खरीदने की योजना बना सकते हैं।
Contents
125cc के धाकड़ इंजन के साथ
सबसे पहले बात की जाये Bajaj Platina 2025 में मिलने वाले इंजन की तो यह बाइक आपको 125cc के हाई परफॉरमेंस इंजन के साथ देखने को मिलने वाली हैं जिससे यह परफॉरमेंस के मामले में काफी शानदार मिलने वाली हैं। वही इससे मिलने वाली इंजन पावर की बात करें तो यह बाइक को 10bhp की पावर बनाकर देता है जिससे यह बाइक राइडर का हर तरह के रास्तो पर साथ देने के लिए तैयार रहने वाली हैं। लंबे सफर में भी इस बाइक पर राइडर्स को कोई पावर कमी महसूस नहीं होने वाली हैं।

फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | 125cc |
पावर | 10bhp |
माइलेज | 90kmpl |
डिजिटल कंसोल | हाँ |
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी | हाँ |
लांच | 2025 |
कीमतें | 90,000 रूपए |
90kmpl माइलेज वाली Bajaj Platina 2025
नई Bajaj Platina 2025 बाइक में सबसे बेहतरीन चीज को देखने को मिलेगी वो रहने वाला हैं इसमें मिलने वाला किफायती माइलेज, क्युकी नयी Platina में आपको पूरे 90kmpl तक का किफायती माइलेज देखने को मिलने वाला है। इस माइलेज के साथ ये बाइक मालिक की जेब पर ज्यादा जोर नहीं डालने वाली हैं और पेट्रोल के खर्चे को कम करेगी। लंबे सफर पर ले जाने के लिए भी Bajaj Platina 2025 एक किफ़ायतीे ऑप्शन साबित हो सकती हैं।
मॉडर्न फीचर्स का पूरा सपोर्ट
मार्केट में लायी जा रही इस Bajaj Platina 2025 मॉडल में आपको सभी मॉडर्न फीचर्स का सपोर्ट भी मिलने वाला है जिससे यह राइडर को हर तरह की जानकारी और मदद देने वाला हैं। इसमें आपको एक डिजिटल कंसोल मिलेगा जो की बाइक की स्पीड, पेट्रोल और गियर पोजीशन डिटेल्स दिखाएगा। इसी के साथ यह डिजिटल मीटर में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलने वाली हैं जिससे आप अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर नोटिफिकाशन, SMS और कॉल की डिटेल्स देख पाएगे। इसमें आप टर्न बाय टर्न नेविगेशन का फायदा भी उठा पाएगे।
भारत में कीमतें
चलिए जान लेते हैं की Bajaj Platina 2025 की कीमतें आपको क्या मिलने वाली हैं। भारत के बाजार में इस बाइक को आने वाले कुछ महीनो के अंदर ही पेश किया जाना है। वही इसकी कीमतों की बात करें तो वह 90,000 रूपए एक्स शोरूम अनुमानित कीमत बताई जा रही हैं जो की सेगमेंट में काफी ज्यादा किफायती भी मानी जा रही हैं और हर ग्राहक तक इसकी पहुंच भी बनी रहने वाली हैं। सेगमेंट में पेश होने के बाद 90kmpl शानदार माइलेज और Classic Look के साथ ये बाइक काफी लोकप्रियता लेने वाली हैं।
यह भी पढ़े –
Splendor का इंजन फूकने तैयार हैं Bajaj Platina 2025, 90kmpl माइलेज और Classic Look
मात्र 15,000 रूपए घर लाएं डैशिंग Bajaj Pulsar NS160, जाने सबसे आसान EMI प्लान
Yamaha rx100 ने आते ही मचाया धमाल, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड इतनी कम कीमत में मिल रहा है यह वेरिएंट