Bajaj Dominar 400 : हैवी बाइक को पसंद कारने वाले ग्राहकों के लिए एक बढ़िया खुश खबरी हैं। मार्केट में अब नई Bajaj Dominar 400 मॉडल की एंट्री हो चुकी है जिसके अपनी पेशकश पर ही सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। बाइक मिलने वाला हाई पावर इंजन और गजब के Look के कारण यह काफी ज्यादा डिमांड में देखने के लिए मिलने वाली है।
टेस्टिंग करते हुए देखी गयी Bajaj Dominar 400 मॉडल का Look एकदम ही शानदार दिख रहा हैं जिससे इस बाइक के हाई पावर इंजन और परफॉरमेंस का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस आर्टिकल से जानने वाले है की यह बाइक आपको कितने पॉवरफुल इंजन के साथ मिलने वाली है और इसके सभी फीचर्स की फुल डिटेल्स। आप ध्यानपूर्वक आर्टिकल को पढ़िए।
Contents
गजब की परफॉरमेंस के साथ Bajaj Dominar 400
सबसे पहले हम जान लेते हैं की Bajaj Dominar 400 मॉडल में आपको इंजन कैसा मिलने वाला है। यह बाइक 373.3cc के इंजन के साथ आने वाली है जो की लिक्विड टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला है। यह काफी हाई आरपीएम वाला इंजन रहने वाला है जो की हाई स्पीड पर चलने के लिए बनाया गया है। इंस्टेंट पिकअप वाले इस इंजन द्वारा बाइक को 40Ps की हाई पावर और 35Nm का शानदार टॉर्क बाइक को मिलता है। इतनी दमदार पावर के साथ ये बाइक कुछ ही सेकंड में 155kmph तक की हाई स्पीड पकड़ लेती है और सड़को पर गजब का राइडिंग एक्सपीरियंस देती हैं।

मॉडल | Bajaj Dominar 400 |
इंजन | 373.3cc |
पावर | 40Ps |
टॉप स्पीड | 155kmph |
ब्रेकिंग | ड्यूल चैनल ABS |
कीमतें | 2.40 लाख रूपए |
बाइक का माइलेज और सेफ्टी फीचर्स
Bajaj Dominar 400 एक रैकिंग स्टाइल बाइक हैं जो की हाई परफॉरमेंस और स्पीड के लिए डिज़ाइन की गयी हैं। बाइक में आपको 27kmpl तक का माइलेज देती हैं। बाइक में सेफ्टी काफी ज्यादा जरूरी है क्युकी इसे राइडर्स काफी हाई स्पीड पर चलाते है इसीलिए बाइक में सेफ्टी को लेकर भी काफी ध्यान दिया गया है। डबल डिस्क ब्रेक की सुविधा के साथ ABS के सपोर्ट भी इसमें आपको मिलता है जिससे बाइक को काफी हाई स्पीड पर ही जल्दी से रोका जा सकता है।
Bajaj Dominar 400 के फीचर्स
बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल कंसोल मिलता है जो की राइडर को स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और ओडोमीटर, टाइम जैसी जानकरियां दिखाता है। साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिल रही हैं जिसमे राइडर को अपने फ़ोन पर आने वाली मैसेज, कॉल आदि की डिटेल्स भी इसमें देखने के लिए मिलती हैं। गैजेट की चार्जिंग के लिए बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलने वाला है। कम्फर्ट के लिए बाइक में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते है।
Bajaj Dominar 400 की कीमतें
भारत के मार्केट में Bajaj Dominar 400 बाइक के इस नए मॉडल की कीमतें आपको 2.40 लाख रूपए एक्स शोरूम से देखने को मिलने वाली हैं। बाइक में आपको 2 कलर ऑप्शन ग्रीन और ब्लैक देखने को मिल जाता है। रेसिंग बाइक सेगमेंट में इस बाइक के हाई पावर इंजन और गजब के डिज़ाइन Look के कारण नौजवान लोगो का ध्यान इस बाइक की ओर आकर्षित हो जाता है। अगर आप भी कोई बढ़िया सी हाई पावर बाइक लेना चाहते थे आपके लिए ये मॉडल काफी अच्छा हो सकता है।
यह भी पढ़े –
26Km/l माइलेज के साथ 7 सीटर की रानी बनी Maruti Ertiga, मात्र ₹1 लाख DP में घर लाएं
Royal Enfield पर जमकर हल्ला बोल रहा Triumph Speed 400 का नया मॉडल, जाने इसकी कीमत
अपनी ही बुलट की टक्कर बन बैठी नई Royal Enfield Scram 440 मात्र इतनी रूपए से शुरू