Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bullet को भी लाइन में नहीं लगाती Bajaj Avenger 400 क्रूजर बाइक, दमदार Look और मजबूत इंजन

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us
Bajaj Avenger 400

Bajaj Avenger 400: हमारे देश में क्रूजर बाइक को भी जमकर पसंद किया जाता है जिनमे ग्राहकों को एकदम हाई पावर इंजन मिलता है और इनका Look भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव रहता हैं। इसी डिमांड के चलते दिग्गज बाइक कंपनी Bajaj भी मार्केट में अपनी नई Bajaj Avenger 400 को पेश करने की योजना में लगी हुई है।

भारत में मार्केट में Bajaj Avenger 400 एक क्रूजर बाइक के रूप में लायी जाने वाली है जिसमे आपको हैवी इंजन पावर के साथ ही जोरदार परफॉरमेंस और गजब के Look का आनंद मिलने वाला हैं। यह बाइक अपने बड़ी और भारी अंदाज के लिए पसंद की जाने वाली हैं जो की क्रूज बाइक की खासियत ही रहती हैं। आर्टिकल में आगे हमने इस बाइक को लेकर पूरी डिटेल्स को साँझा किया है और भारत में इसकी लॉन्चिंग तक की पूरी डिटेल्स दी हुई हैं।

Bajaj Avenger 400 की परफॉरमेंस

सबसे पहले जान लेते हैं के Bajaj Avenger 400 में आपको इंजन कैसा मिलने वाला हैं। देखिये यह शानदार बाइक एक 398cc के जोरदार इंजन के साथ देखने को मिलने वाली हैं जो की बाइक को काफी शानदार पावर सप्लाई करने वाला हैं। इस इंजन के द्वारा बाइक को 35Ps की शानदार पावर मिलने वाली है जिससे यह बाइक हर तरह के रास्तों पर चलने के लिए तैयार रहने वाली हैं। साथ ही यह एक क्रूजर बाइक हैं तो इसका इंजन का लुक भी काफी ज्यादा बड़ा और आकर्षक रखा गया हैं। हाई पावर राइड करने के लिए भी यह इंजन अच्छी खासी परफॉरमेंस बनाता है।

WhatsApp Group Join Now
Bajaj Avenger 400
Bajaj Avenger 400
फीचर्स डिटेल्स
इंजन 398cc
पावर 35Ps
माइलेज 40kmpl
कीमतें 1.50 लाख रूपए
लांच 2025

राइडर के लिए सभी फीचर्स का सपोर्ट

बात करें इस शानदार बाइक में मिलने वाले फीचर्स की तो यह बाइक सभी मॉडर्न फीचर्स का सपोर्ट करने वाली हैं जिससे राइडर को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसमें आपको डिजिटल कंसोल मिलने वाला है जो की राइडर को Map जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी देने वाला है जिस पर राइडर अपनी लोकेशन को देख पाएगे और मैप का यूज़ भी कर पाएगे। बाइक में टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी देखने को मिलने वाला है जिसके जरिया राइडर अपने फ़ोन को बाइक के साथ पेअर कर सभी कॉल, SMS डिटेल्स देख सकते है।

40kmpl का जोरदार माइलेज

Bajaj Avenger 400 एक क्रूजर बाइक है जो की अपने सेगमेंट में काफी जायदा यूनिक और अलग हैं। इसका लुक और डिज़ाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव रखने की कोशिश की गयी है जिससे यूनिक डिज़ाइन पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए यह एक बेहतरने चॉइस के रूप में सामने आती हैं। बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो यह आपको 40kmpl का माइलेज मिलता है जिससे यह बाइक अपने सेगमेंट में काफी ज्यादा बेहतरने साबित होती हैं।

भारत में Bajaj Avenger 400 की कीमतें

चलिए अब जान लेते है की Bajaj Avenger 400 को भारत में पेश कब किया जाना हैं। देखिये मार्केट में इस क्रूजर बाइक को 2025 में आने वाले ही कुछ महीनो के अंदर में पेश कर दिया जाएगा जिसके बाद यह शोरूम से बुकिंग और खरीदने की लिए उपलब्ध रहने वाली है। बाइक की कीमतों की बात करें तो यह आपको 1.50 लाख रुपयों की एक्स शोरूम कीमतों से देखने को मिलेगी जिससे यह सेगमेंट में काफी पसंद की जाने वाली क्रूजर बाइक बन सकती है जिसमे आपको दमदार Look देखने को मिलने वाले हैं।

यह भी पढ़े –

90kmpl माइलेज के साथ Bajaj Platina 2025 के Classic Look ने जीता सबका दिल, मात्र इतनी हैं कीमत

ग्राहकों का मन मोह रही Bajaj Platina 2025, Classic Look और 90kmpl माइलेज बना खासियत

Apache की हवा टाइट करने पेश हैं Hero Xtreme 250R, भौकाली लुक जीत लेगा दिल

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment