Bajaj RE: अगर आप भी 2025 की शुरुआती साल में खुद का नया ऑटो रिक्शा खरीदने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आ चुके हैं आपको एकदम सस्ता और अच्छी माइलेज वाली ऑटो रिक्शा के बारे में बताएंगे ऐसे में अगर आप फाइनेंस प्लान की सुविधा पर भी लेना चाहते हैं तो उसकी भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, बन रहे हमारे इस आर्टिकल में दोस्तों बजाज कंपनी ने अपने नए मॉडल Bajaj RE को लांच कर दिया है इसमें काफी अच्छी परफॉर्मेंस और वेरिएंट उपलब्ध है चलिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं!
Contents
Bajaj RE की दमदार इंजन और माइलेज की जानकारी
Bajaj RE के दमदार इंजन के बारे में बात करते हो मार्केट में उपलब्ध बाकी कंपनियों की तुलना में यह ऑटो रिक्शा आपको 236 की सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है जिसमें फोर स्ट्रोक DTSI इंजन देखने को मिलता है! यह इंजन काफी पावरफुल होता है जो9.5 की bhp के पावर पर 23.5 nm का पावर जेनरेट करता है! और माइलेज के मामले में भी यह काफी अच्छा माना जाता है कंपनी दवा है कि पेट्रोल वेरिएंट में यह 35 किलोमीटर की माइलेज देता था सीएनजी वेरिएंट में 45 की माइलेज देता है आपकी कमाई के सोर्स अधिक हो सकते हैं!

Bajaj RE के फीचर्स की जानकारी
Bajaj RE के फीचर्स के बारे में बात कर तो मार्केट में बजाज अपने इस लेटेस्ट मॉडल को काफी नई टेक्नोलॉजी के साथ बना करके उपलब्ध कराई है! आधुनिक जमाने को देखते हुए इसमें मोबाइल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई तथा फ्रंट डिस्क ब्रेक जो सेफ्टी के लिए बनाए गए हैं, और वहीं पर इसमें डिजिटल मीटर का उपयोग किया गया तथा पैसेंजर फुट ट्रस्ट जैसी फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल करके ड्राइवर और बैठने वाले पैसेंजर काफी आरामदायक अपनी यात्रा को सफल कर पाएंगे!
Bajaj RE के वेरिएंट और कीमत की जानकारी
Bajaj RE के वेरिएंट और कीमत के बारे में बात कर तो भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इसे अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है बजाज RE की कीमत राज्य, मॉडल और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसके मुख्य वैरिएंट्स में पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक वर्जन शामिल हैं।
- बजाज RE इलेक्ट्रिक वेरिएंट: ₹3,00,000 से ₹3,50,000
- बजाज RE पेट्रोल वेरिएंट: ₹2,00,000 से ₹2,50,000
- बजाज RE डीजल वेरिएंट: ₹2,50,000 से ₹3,00,000
- बजाज RE CNG वेरिएंट: ₹2,20,000 से ₹2,70,000
Bajaj RE फाइनेंस प्लान के बारे में
अगर आप बजाज RE खरीदने के लिए सोच रहे हैं तोतो कंपनी और कई प्रकार के बैंक आसान फाइनेंस प्लान्स उपलब्ध कराते हैं। ये डाउन पेमेंट प्लान कुछ इस प्रकार है!
- डाउन पेमेंट:
बजाज RE को खरीदने के लिए न्यूनतम ₹30,000 से ₹50,000 का डाउन पेमेंट आवश्यक हो सकता है। - ब्याज दर:
ब्याज दरें आमतौर पर 8% से 12% तक हो सकती हैं, जो आपके क्रेडिट स्कोर और फाइनेंसर पर निर्भर करती हैं। - EMI (मासिक किस्त):
आप 12 महीने से 60 महीने तक की EMI योजना चुन सकते हैं। उदाहरण:- ₹2,50,000 की राशि के लिए ₹5,000 से ₹7,000 प्रति माह की EMI हो सकती है।
- प्रोसेसिंग फीस:
फाइनेंस कंपनियां मामूली प्रोसेसिंग फीस लेती हैं, जो कुल राशि का 1-2% हो सकता है।
इसे भी पढ़ें:-
मात्र ₹68000 की कीमत में आज ही खरीदे Bajaj Platina 125 New Model 2025
Honda Activa अब CNG मॉडल में देगी 100km की टॉप स्पीड के साथ 320km की माइलेज, इस दिन होगा लॉन्च