Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

लड़कों की ड्रीम बाइक Suzuki Hayabusa हो गई अब और भी स्टाइलिश 2025 में मिलेगी सस्ती

By Kunal Mishra

Published On:

Follow Us

Suzuki Hayabusa: भारतीय यंग जनरेशन की सबसे ड्रीम बाइक मानी जाती है, जो 2025 में और भी अट्रैक्टिव डिजाइनिंग के साथ भारतीय सड़कों पर देखने को मिलेगी Suzuki कंपनी ने अपने नए मॉडल Hayabusa बाइक के 2025 मॉडल को ग्लोबल मार्केट में देखने के लिए तैयार हो गया है, कंपनी ने अबकी बार कुछ अलग किया है इस बाइक को कुछ नए कलर और फीचर्स के साथ Suzuki Hayabusa कोअपग्रेड किया गया है। जबकि हालांकि, इसके इंजन और मैकेनिकल हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इस कंपनी के नए-नए टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स को भी ऐड करके बताए गए हैं चलिए इसके सभी परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल में जानते हैं!

Suzuki Hayabusa नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध

अगर आप भी इस वर्ष में अपने ड्रीम बाइक को खरीदना चाहते हैं तथा अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं तो 2025 Suzuki Hayabusa एकदम अलग और यूनिक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो गया है जो कुछ इस प्रकार हैजो मेटैलिक मैट ग्रीन / मेटैलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, और मेटैलिक मिस्टिक सिल्वर / पर्ल विगर ब्लू है। इन सभी कलर ऑप्शन में देखने के बाद यह बाइक काफी खूबसूरत दिखता है जिसे हर कोई खरीदना चाहता है!

Suzuki Hayabusa इंजन और माइलेज की जानकारी

मारुति सुजुकी कंपनी अपने इस बेहतरीन मॉडल को और भी बेहतरीन बनाने के लिए 2025 के नए साल में इसको 340 cc की इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन के साथ पेश करेगी जिसमें आपको 190 bhp की पावर और 142 Nm का टॉर्क पावर देखने को मिलता है, इसके अलावा इसमें कोई भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है साथ ही साथ इसकी स्पीड को मेंटेन करने के लिए इसमें सिक्स स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है!

WhatsApp Group Join Now

जिसमें आपको सुविधा के लिए एसिस्ट और स्लिप क्लच भी देखने को मिलता है, बाइक में मैन्युअल स्टार्ट करने के लिए केक सिस्टर भी जोड़ा गया है! इंडिया की लार्जेस्ट सुपर बाइक में से एक मानी जाती है सुजुकी की यह बाइक और इसकी माइलेज परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो सूत्रों के मुताबिक हमें पता चला है कि 18 kmpl की माइलेज देने वाली यह बाइक रेसिंग के लिए बनाई गई है!

Suzuki Hayabusa के फीचर्स

लेटेस्ट मॉडल 2025 को कंपनी बहुत मोडिफिकेशन के साथ बनाया है इसमें इलेक्ट्रिक फीचर्स को बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया गया है, आपको इलेक्ट्रिक फीचर्स के मामले में कई सारे फीचर्स इसमें शामिल देखने को मिलते हैं इसमें ABS, क्रूज़ कंट्रोल,एक्टिव स्पीड लिमिटर, हिल होल्ड,मल्टीपल पावर मोड्स, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल शामिल किया गया है जिसके माध्यम से यह बाइक अत्यधिक स्पीड से चलने के लिए आसान रहती है!

इस बाइक का इस्तेमाल बाइक राइडिंग और बाइक रेसिंग के लिए भी किया जाता है! इस बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में बात करें तो Brembo कैलिपर्स ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है जो इस सुपर बाइक में इसकी वजन के हिसाब से लगाया गया है जो एक जिम्मेदारी के काम होता है जिसे राइडर की सेफ्टी शामिल होती है!

Suzuki Hayabusa कीमत और लॉन्चिंग डेट

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इस सुपर डुपर बाइक की लॉन्चिंग डेट के बारे में बात करें तो अभी किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है वहीं पर इस बाइक की कीमत की बात करें तो भारत में Suzuki Hayabusa की एक्स-शोरूम कीमत 16.90 लाख है। कई सारे मीडिया न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार हमें पता चला है कि इस बाइक को इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लाने का प्रयास किया जाएगा अगर आप ऐसे ही बाइक की इंटरेस्टिंग जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से ज्वाइन हो जाए!

इसे भी पढ़ें:-

नया मॉडल और नई डिजाइन Hero Splendor 135 होगा 2025 में पेश

हो गया सस्ता 6900 mAh की बैटरी और 4k कैमरा वाला Redmi Note 13 Pro Max स्मार्टफोन देखे डीटेल्स .?

नए साल पर मिल रही है शानदार छूट सिर्फ 21 हजार रुपए देकर खरीद सकते हैं Yamaha R15 स्पोर्ट बाइक .?

नमस्ते मेरा नाम कुनाल मिश्रा है, ओर में पिछले दो सालों से ऑटोमोबाइल्स ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर ररहा हूं। अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने के लिए मैंने Jumponroad.in शुरू किया है।

Leave a Comment

Closing in 10s